राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा, सतीश पूनिया ने ली बैठक - BJP is preparing for Panchayat Raj elections

प्रदेश में हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस से पिछड़ी प्रदेश भाजपा अब आगामी पंचायत राज चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. इसके लिए मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रमुख नेताओं की अहम बैठक ली.

सतीश पूनिया ने ली बैठक, Satish punia took meeting
पंचायत राज चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा

By

Published : Dec 3, 2019, 5:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश में हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस से पिछड़ी प्रदेश भाजपा अब आगामी पंचायत राज चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. इसके लिए मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रमुख नेताओं की अहम बैठक ली. प्रदेश भाजपा की कमान मिलने के बाद सतीश पूनिया की पंचायत राज चुनाव तीसरी अग्निपरीक्षा होगी.

पंचायत राज चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा

बता दें कि 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव और फिर निकाय चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन कांग्रेस की तुलना में कमजोर रहा. लिहाजा आगामी पंचायत राज चुनाव में पूनिया को बीजेपी की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी. पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश की मौजूदगी में हुई इस बैठक में आगामी पंचायत राज चुनाव के लिए प्रदेश नेता और कार्यकर्ताओं में नए ऊर्जा का संचार किया गया. वहीं, ग्रामीण इलाकों में होने वाले चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इस बारे में अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर रोडमैप तैयार करने के निर्देश भी दिए गए.

पढे़ं- पंचायत पुनर्गठन की संशोधित अधिसूचना जारी, अब प्रदेश में 54 पंचायत समितियां और 1 हजार 442 पंचायतें होंगी

वहीं, बैठक में सतीश पूनिया और वी सतीश के साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के साथ ही प्रदेश भाजपा पदाधिकारी और सभी संभाग के पंचायत चुनाव के प्रभारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details