जयपुर.प्रदेश में हाल ही में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस से पिछड़ी प्रदेश भाजपा अब आगामी पंचायत राज चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. इसके लिए मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रमुख नेताओं की अहम बैठक ली. प्रदेश भाजपा की कमान मिलने के बाद सतीश पूनिया की पंचायत राज चुनाव तीसरी अग्निपरीक्षा होगी.
बता दें कि 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव और फिर निकाय चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन कांग्रेस की तुलना में कमजोर रहा. लिहाजा आगामी पंचायत राज चुनाव में पूनिया को बीजेपी की जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी. पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश की मौजूदगी में हुई इस बैठक में आगामी पंचायत राज चुनाव के लिए प्रदेश नेता और कार्यकर्ताओं में नए ऊर्जा का संचार किया गया. वहीं, ग्रामीण इलाकों में होने वाले चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इस बारे में अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर रोडमैप तैयार करने के निर्देश भी दिए गए.