जयपुर.प्रदेश भाजपा में अगले सीएम के चेहरे को लेकर चल रही अंदरूनी गुटबाजी के बीच प्रदेश भाजपा राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ एक बड़े अभियान की तैयारी में जुटी है. इसके लिए पार्टी आलाकमान ने भी निर्देश दिए हैं. संभवता इसके लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया पंचायत राज चुनाव के बाद जिलेवार दौरे भी करेंगे और विधानसभा सत्र के बाद अभियान को मूर्त रूप दिया जाएगा.
भाजपा करेगी गहलोत सरकार पर चौतरफा हमला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के अनुसार प्रदेश सरकार को करीब 3 साल का कार्यकाल हो चुका है. ऐसे में विपक्ष के रूप में भाजपा भी एक बड़े जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है. पूनिया के अनुसार बतौर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जहां पार्टी से जुड़ा काम जरुरी होता है. भविष्य में भी जो जन आंदोलन प्लान किया जा रहा है उसके तहत जहां आवश्यकता होगी जाएंगे.
पंचायत राज चुनाव और विधानसभा सत्र के बाद होगा आगाज
वर्तमान में 6 जिलों में पंचायत राज चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और इसके बाद राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हो जाएगा. ऐसे में भाजपा विधानसभा सत्र के बाद ही प्रदेश सरकार के खिलाफ अभियान को छेड़ेगी.
पढ़ेंःगहलोत के गढ़ में आ रहे हैं सचिन पायलट, निकाले जा रहे कई राजनीतिक मायने
अभियान के सिलसिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दौरा भी बनाया जाएगा. पूनिया ने कहा की हर जिले में पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ताओं को इस जन आंदोलन के लिए और अधिक सक्रिय किया जा सके.
अगले विधानसभा चुनाव पर अभी से ध्यान केंद्रित
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 2 साल से अधिक का समय शेष है, लेकिन विपक्ष के रूप में भाजपा अभी से प्रदेश में मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन और मूवमेंट खड़ा करना चाहती है. पार्टी आलाकमान की ओर से इस संबंध में प्रदेश इकाई को दिशा निर्देश भी मिले हैं. जिसके बाद इस सिलसिले में शुरुआती तैयारी शुरू हो गई है.