राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया को 'जांच कमेटी' ने सौंपी सुकैत गैंग रेप मामले की रिपोर्ट - भाजपा की जांच कमेटी

कोटा के सुकैत में 15 वर्षीय नाबालिग से हुए गैंगरेप मामले में भाजपा की जांच कमेटी ने प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया को रिपोर्ट सौंप दी है. इस मामले की जांच के लिए भाजपा ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी.

jaipur news, bjp Investigation Committee, Satish Poonia, Suket gang rape case
सतीश पूनिया को 'जांच कमेटी' ने सौंपी सुकैत गैंगरेप मामले की रिपोर्ट

By

Published : Mar 19, 2021, 3:43 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनिया को भाजपा की चार सदस्यीय जांच कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. शुक्रवार को कमेटी में शामिल भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डाॅ. अलका गुर्जर, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. अल्का मूंदड़ा, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज द्वारा सुकैत में 15 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप मामले की अपनी तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट सौंपी है.

सतीश पूनिया को 'जांच कमेटी' ने सौंपी सुकैत गैंगरेप मामले की रिपोर्ट

जांच कमेटी ने सुकैत (कोटा) में गैंगरेप पीड़ित बालिका, उसके परिजनों, ग्रामवासियों, पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की और इसके बाद कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ से मुलाकात कर बताया कि उक्त घटना बहुत ही वीभत्स है. इस मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच करवाए जाने की मांगी की.

यह भी पढ़ें-सकरात्मक परिणाम: जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर सास ने सरपंच बहू का उठाया घूंघट

डाॅ. अलका गुर्जर ने कहा कि पीड़िता एवं उसके परिवार को ड़राया-धमकाया जा रहा है और एक विशेष समुदाय के अभियुक्तों को बचाने की कोशिश की जा रही है. अगर इस मामले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच होती है, तो इस घटना और इस क्षेत्र में घट रही इस तरह की अनेकों घटनाओं के पीछे एक बड़ा सुनियोजित षडयंत्र निश्चित ही सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details