जयपुर. भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. बता दें कि आगामी 17 और 18 नवंबर को पार्टी के भीतर मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. पार्टी के आला नेता चाहते हैं कि संगठनात्मक चुनाव में पदाधिकारी सर्वसम्मति से ही चुने जाए. इसके लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष अब नेता और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में जयपुर जिला उत्तर की अहम बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र के सभी 27 मंडलों के चुनाव अधिकारी शामिल हुए. शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक चोमू विधायक और जयपुर उत्तर भाजपा के अध्यक्ष रामलाल शर्मा ने ली. बैठक में अध्यक्ष शर्मा ने चुनाव अधिकारियों को चुनाव को लेकर विभिन्न दिशा-निर्देश दिए.