राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संगठन चुनाव में भाजपा की मंशा, सर्वसम्मति से चुने जाएं पदाधिकारी - BJP Organizational Election News

भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. आगामी 17 और 18 नवंबर को पार्टी के भीतर मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. पार्टी के आला नेता चाहते हैं कि संगठनात्मक चुनाव में पदाधिकारी सर्वसम्मति से ही चुने जाए. वहीं, शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में जयपुर जिला उत्तर की अहम बैठक हुई.

भाजपा संगठनात्मक चुनाव न्यूज, BJP organizational election nomination

By

Published : Nov 15, 2019, 4:13 PM IST

जयपुर. भाजपा में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. बता दें कि आगामी 17 और 18 नवंबर को पार्टी के भीतर मंडल अध्यक्षों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. पार्टी के आला नेता चाहते हैं कि संगठनात्मक चुनाव में पदाधिकारी सर्वसम्मति से ही चुने जाए. इसके लिए पार्टी के जिला अध्यक्ष अब नेता और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय स्थापित करने में जुटे हैं.

भाजपा के संगठनात्मक चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन

जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में जयपुर जिला उत्तर की अहम बैठक हुई. जिसमें क्षेत्र के सभी 27 मंडलों के चुनाव अधिकारी शामिल हुए. शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक चोमू विधायक और जयपुर उत्तर भाजपा के अध्यक्ष रामलाल शर्मा ने ली. बैठक में अध्यक्ष शर्मा ने चुनाव अधिकारियों को चुनाव को लेकर विभिन्न दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने बनाया Control room, पल-पल की मिलेगी जानकारी

इस दौरान जिले के चुनाव अधिकारी के साथ ही मंडलों के चुनाव अधिकारियों को इस बात को लेकर निर्देश भी दिए गए कि वह 17 नवंबर और 18 नवंबर को अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में मौजूद रहकर इस बात की कोशिश करें कि वहां के तमाम नेता व कार्यकर्ताओं के बीच सर्वसम्मति बनाकर यह चुनाव संपन्न कराएं. मतलब साफ है कि पार्टी को इस बात की आशंका है कि यदि संगठनात्मक पदों पर ही चुनाव लड़ने वाले अधिक संख्या में खड़े हो गए तो पार्टी में विवाद होना तय है. लिहाजा सर्वसम्मति से ही नाम हो और वो ही चुनाव में निर्विरोध चुन लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details