चाकसू (जयपुर). लिफ्ट के बहाने विवाहिता से गैंगरेप व हत्या के मामले में बीजेपी की ओर से गठित पांच सदस्यीय टीम मंगलवार को मृतका के ससुराल पक्ष के गांव कोटखावदा स्थित महाराजपुरा मैहरों की ढाणी पहुंची. समिति में शामिल उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस दौरान कहा कि बढ़ते अपराधों के लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की.
समिति में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा, प्रदेश पैनलिस्ट लक्ष्मीकांत भारद्वाज समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल (BJP Inquiry committee in rape and murder case in Dausa) हैं. समिति ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. समिति सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय का भरोसा दिलाया. सदस्यों ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की. राठौड़ ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद अफसोस की बात यह है कि सरकार का कोई प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा.
उन्होंने कहा कि घटना होने के बाद प्रशासन कार्रवाई के बजाय लीपापोती के लिए अंतिम संस्कार करवाने में लग गया. प्रदेश सरकार चिरनिद्रा में सो रही है. यह समिति मामले की तथ्यात्मक जानकारी की रिपोर्ट भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को देगी. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री विकेश खोलिया, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, एसटी मोर्चा के जितेंद्र मीणा, जिलाध्यक्ष रामानन्द गुर्जर, विधायक भाजपा पूर्व प्रत्याशी रामवतार बैरवा, चाकसू देहात मंडल अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष कजोड़ चौधरी, वरिष्ठ नेता बद्रीनारायण चौधरी, कोटखावदा पंचायत समिति प्रधान प्रह्लाद मीणा समेत कई लोग मौजूद रहे.