राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कंप्यूटर ऑपरेटर्स के समर्थन में भाजपा, कहा- संविदाकर्मियों को स्थाई करे सरकार

प्रदेशभर में निशुल्क दवा व जांच योजना में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर प्रदर्शन कर रहे है. वहीं कुछ जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल भी पर बैठ गए हैं. जहां एक तरफ प्रदर्शन कर रहे ऑपरेटरों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया है. तो दूसरी तरफ भाजपा सरकार से स्थाई करने की मांग कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

contract workers, computer operator,
कंप्यूटर ऑपरेटर के समर्थन में भाजपा

By

Published : Feb 24, 2020, 7:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 7:51 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना से जुड़े संविदा कर्मियों सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कई जगह कार्य बहिष्कार किया. अब भाजपा विधायक भी इनकी मांगों का समर्थन कर रहे हैं.

भाजपा विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ में कहा है कि प्रदेश सरकार इन संविदा कर्मचारियों की मांगों की तरफ ध्यान देकर सकारात्मक रुख अपनाएं. सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल बजट में नई नौकरियों की घोषणा ही करते हैं, जबकि उसे धरातल पर उतारने का काम प्रदेश सरकार नहीं करती. सराफ के अनुसार मुख्यमंत्री केवल घोषणा मंत्री बनकर ही रह गए हैं.

कंप्यूटर ऑपरेटर के समर्थन में भाजपा

पढ़ें:निशुल्क दवा योजना में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर पर संकट, सरकार ने दिए हटाने के निर्देश

वहीं भाजपा विधायक मदन दिलावर संविदा कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि यदि वे कार्य बहिष्कार करेंगे, तो प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हो जाएगी. इसमें प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह आज ही सदन में इस बात की घोषणा करें कि संविदा कर्मचारियों को जल्द ही स्थाई किया जाएगा.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत प्रदेश भर में लगे कंप्यूटर ऑपरेटर्स को सरकार ने हटाने की तैयारी कर ली है. जिसके बाद प्रदेश भर में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत कार्य कर रहे हैं 4000 लोग 29 फरवरी से बेरोजगार हो जाएंगे. जिसके बाद सोमवार को इन कंप्यूटर ऑपरेटर ने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम अशोक गहलोत को सौंपा.

पढ़ें:डूंगरपुर: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना कंप्यूटर ऑपरेटर

गौरतलब है कि निशुल्क दवा योजना के तहत प्रदेश भर में 4000 कंप्यूटर ऑपरेटर पिछले 8 साल से कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने इन ऑपरेटर्स को हटाने की तैयारी कर ली है. ऐसे में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर इन ऑपरेटर्स ने 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सीएम अशोक गहलोत के नाम सौंपा.

Last Updated : Feb 24, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details