राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय और पंचायत राज चुनाव में पार्टी के खिलाफ काम करने वालों की भाजपा ने मांगी रिपोर्ट, जल्द हो सकती है कार्रवाई

पंचायत राज और नगर निकाय चुनाव के परिणामों के बाद अब प्रदेश भाजपा संगठनात्मक स्तर पर इनके परिणाम पर मंथन शुरू हो चुका है. खास तौर पर अब इस चुनाव में जिन कार्यकर्ता और नेताओं ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ खुल कर ना सही, लेकिन पर्दे के पीछे ही खिलाफत की थी उन पर प्रदेश भाजपा अनुशासनहीनता का डंडा चलाने वाला है.

bjp important meeting in jaipur
पूनिया का गहलोत पर निशाना

By

Published : Jan 5, 2021, 7:41 PM IST

जयपुर.भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को हुई इन चुनाव के प्रभारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिखित में रिपोर्ट मांगी है. कुछ चुनाव प्रभारियों ने पूर्व में अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंप दी थी, जबकि बचे हुए प्रभारियों ने मंगलवार को यह रिपोर्ट सौपी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी शामिल हुए.

पूनिया का गहलोत पर निशाना

इस दौरान उन्होंने सभी चुनाव प्रभारियों से उनके अनुभव लिए साथ ही आगामी नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव के साथ ही 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील भी की. पूनियां ने कहा उपचुनाव के लिए हमने प्रभारी और बूथ संरचना के लिए संगठन के लोगों की जिम्मेदारी तय कर दी है. बैठक को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि हम विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के सदस्य हैं.

पढ़ें :राजस्थान निकाय चुनाव: 20 जिलों की 90 निकायों के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी, 28 जनवरी को वोटिंग, आचार संहिता लागू

हालांकि, निकाय चुनाव में परिसीमन के चलते भाजपा को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन पंचायत राज चुनाव के परिणामों ने यह साफ कर दिया कि भाजपा का राजस्थान में जनाधार पहले की तुलना में और भी बढ़ा है और उपचुनाव व आगामी चुनाव में इसे बरकरार रखना है. इस बैठक के बाद कार्यालय में नव मतदाता पंजीकरण से जुड़ी कार्यशाला भी आयोजित हुई. इसे सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने संबोधित किया. इसमें पूनिया ने कहा कि भाजपा के विचार की मुख्य अतिथि है कि यह दुनिया का सबसे श्रेष्ठ और सबसे बड़ा विचार है.

पढ़ें :Exclusive: कोरोना की तर्ज पर रोका जाएगा बर्ड फ्लू का संक्रमण: लालचंद कटारिया

उन्होंने कहा कि आज हर नव मतदाता भाजपा की नीति से राष्ट्रवाद और समाज को एकता के सूत्र में बांधने वाले विचार से जुड़ना चाहता है. इस दौरान पूनिया ने प्रदेश में नई परिसीमन को लेकर निशाना भी साधा और गहलतोल सरकार पर बदनीयती का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details