जयपुर. लोकसभा और राज्यसभा में पास नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच भाजपा इसके समर्थन में जन जागरण अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में रैली निकाली गई.
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा की मौजूदगी में टोंक रोड पर गांधी नगर पुलिया से शुरू हुई रैली गोपालपुरा बायपास पुलिया के आगे पहुंचकर खत्म हुई. रैली के जरिए भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने आम राहगीर और दुकानदारों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी और पंपलेट भी बांटे गए. यह रैली बीजेपी मालवीय नगर मंडल के वार्ड 54 और 55 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली इसमें निवर्तमान पार्षद पार्टी पदाधिकारी के साथ ही कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
पढ़ें- CM जयपुर से दिल्ली के चक्कर लगाने में रहते हैं व्यस्त, आखिर कैसे सुधरेंगे हालात : कटारिया