राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली, बीजेपी नेता बोले- कब तक हठधर्मिता करेंगे गहलोत साहब - Jan Jagran Abhiyan

बीजेपी की ओर से चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों को CAA के बारे में जानकारी दी गई और पंपलेट भी बांटे गए.

जयपुर में बीजेपी की रैली, BJP rally in Jaipur
जयपुर में बीजेपी की रैली

By

Published : Jan 10, 2020, 7:23 PM IST

जयपुर. लोकसभा और राज्यसभा में पास नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में चल रहे विवाद के बीच भाजपा इसके समर्थन में जन जागरण अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत शुक्रवार को जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ के नेतृत्व में रैली निकाली गई.

CAA के समर्थन में भाजपा ने निकाली रैली

राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा की मौजूदगी में टोंक रोड पर गांधी नगर पुलिया से शुरू हुई रैली गोपालपुरा बायपास पुलिया के आगे पहुंचकर खत्म हुई. रैली के जरिए भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने आम राहगीर और दुकानदारों को नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी और पंपलेट भी बांटे गए. यह रैली बीजेपी मालवीय नगर मंडल के वार्ड 54 और 55 के भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली इसमें निवर्तमान पार्षद पार्टी पदाधिकारी के साथ ही कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

पढ़ें- CM जयपुर से दिल्ली के चक्कर लगाने में रहते हैं व्यस्त, आखिर कैसे सुधरेंगे हालात : कटारिया

कब तक हठधर्मिता करेंगे गहलोत साहब,CAA तो लागू करना ही पड़ेगा-भाजपा

रैली का नेतृत्व करने वाले कालीचरण सराफ और सुमन शर्मा के अनुसार मालवीय नगर में अब तक इस तरह की तीन रैलियां निकाली जा चुकी है. जबकि, चौथी रैली मालवीय नगर के झालाना क्षेत्र में निकाली जाएगी. सराफ के अनुसार कांग्रेस की ओर से इस कानून को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए पार्टी अभियान चला रही है.

वहीं, भाजपा नेत्री सुमन शर्मा ने कहा कि राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नागरिकता संशोधन कानून लागू करना ही होगा. शर्मा के अनुसार जब इस एक्ट के समर्थन में लगातार जनता सड़कों पर उतर रही है तो मुख्यमंत्री को भी अपनी हठधर्मिता छोड़ना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details