राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Hits Back at Dhariwal : यूडीएच मंत्री के हिंदू-हिंदुत्व की नई परिभाषा पर भाजपा ने कहा-उम्र के साथ बहक गए हैं धारीवाल... - ETV Bharat Rajasthan News

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंदू-हिंदुत्व बयान (Rahul Gandhi Hindu and Hindutva statement) को सही ठहराने की कोशिश क्या की, भाजपा ने उन पर पलटवार करना शुरू कर दिया. बीजेपी नेता हामिद मेवाती ने कहा कि धारीवाल की उम्र हो गई है, जिसके चलते वो बहकने लगे हैं.

bajp, shanti dhariwal
यूडीएच मंत्री के हिंदू-हिंदुत्व की नई परिभाषा

By

Published : Dec 20, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Dec 20, 2021, 9:50 PM IST

जयपुर. हिंदू और हिंदुत्व को लेकर पिछले दिनों आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान (Rahul Gandhi Hindu and Hindutva statement) के बाद अब प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हिंदुत्व की नई परिभाषा गढ़ दी. धारीवाल ने कहा हिंदुत्ववादी कट्टरवाद लेकिन हिंदू धर्म तो मखमली है. धारीवाल के इसी बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार (BJP hits back at Dhariwal) किया है.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री हामिद मेवाती ने कहा है कि धारीवाल की उम्र हो गई है, जिसके चलते वो बहकने लगे हैं. मेवाती ने कहा कांग्रेस के सभी नेता राहुल गांधी के पद चिन्हों पर ही चल रहे हैं. कुछ राहुल गांधी को ना तो हिंदू की जानकारी है और न ही हिंदुत्व की.

यूडीएच मंत्री के हिंदू-हिंदुत्व की नई परिभाषा पर भाजपा ने कहा...

पढ़ें:वसुंधरा राजे की सक्रियता दे रही कई राजनीतिक संकेत, मेवाड़ के बाद अन्य जिलों में जुटे समर्थक

यही स्थिति अब राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की भी हो रही है. मेवाती ने कहा जिस विषय की जानकारी ना हो, उस पर बयान नहीं देना चाहिए. मेवाती ने कहा कि जिस तरह इंसान और इंसानियत होती है, उसी तरह हिंदू और हिंदुत्व है, लेकिन कांग्रेस नेता अब इसकी भी नई परिभाषा गढ़ने लगे हैं.

Last Updated : Dec 20, 2021, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details