जयपुर. राजस्थान के उदयपुर में हुए कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर भी भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के महामंथन का गवाह (BJP High Level Meeting in Rajasthan) बनने जा रही है. कांग्रेस के बाद भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा का यह एजेंडा है कि जिस प्रदेश में चुनाव होने वाले होते हैं, उसमें राज्य सरकारों को बदनाम कैसे किया जाए. यही कारण है कि जैसे ही कांग्रेस के नव संकल्प शिविर की घोषणा उदयपुर में हुई, उसके साथ ही भाजपा का 'चिंतन शिविर' जयपुर में घोषित हो गया.
गहलोत ने कहा कि यह घबराए हुए लोग हैं और इसी घबराहट का नतीजा है कि भाजपा का पूरा कुनबा (CM Gehlot Targeted BJP Jaipur Meeting) जयपुर में इकट्ठा हो रहा है. गहलोत ने कहा कि भाजपा कितने ही प्रयास कर ले, लेकिन इस बार जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी और दोबारा कांग्रेस को सत्ता में लाएगी. क्योंकि जो काम राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली को लेकर किया है वह देश में किसी प्रदेश में नहीं हुआ.
प्रधानमंत्री को लागू करनी होगी राजस्थान सरकार की जनहितकारी घोषणाएं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जैसा काम राजस्थान में हो रहा है वैसा किसी प्रदेश में नहीं है. यही कारण है कि हमारी इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना को लेकर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति ने यह कहा है कि इस योजना को पूरे देश में लागू होना चाहिए. गहलोत ने कहा कि हमने राजस्थान में आईपीडी, ओपीडी फ्री योजना के साथ ही 10 लाख का बीमा प्रदेश के लोगों को दिया है और आखिर में प्रधानमंत्री को भी यह फैसला पूरे देश में लागू करना होगा. गहलोत ने कहा कि राजस्थान के ओपीएस मॉडल की जानकारी लेने के लिए देश के अलग-अलग राज्य राजस्थान सरकार से जानकारी मांग रहे हैं.
देश में तनाव और दंगों के माहौल के जरिये भाजपा महंगाई बेरोजगारी से करना चाहती ध्यान डायवर्ट : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी (Ashok Gehlot Alleged BJP for Inflation and Violence) सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन इस बारे में चर्चा नहीं हो रही है. जबकि 2014 में अपने कैंपेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2 करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार मिलेगा. उस वादे को सब भूल गए हैं और इसीलिए देश में तनाव और दंगों का माहौल बना रखा है, ताकि लोगों का ध्यान डायवर्ट रहे.