राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर गैंगरेप मामले में भाजपा को आरोप लगाने का कोई हक नहीं : अर्चना शर्मा - Rajasthan

थानागाजी गैंगरेप मामले को लेकर जहां भाजपा नेता लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

By

Published : May 7, 2019, 9:06 PM IST

अलवर. जिले के थानागाजी में हुए गैंगरेप मामले ने इतना तूल पकड़ लिया है कि अब इस पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. जहां इस मामले को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की किरकिरी हो रही है, वहीं भाजपा ने इस मामले को मुद्दा बना दिया है.

भाजपा ने साफ तौर पर इस मामले में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा कांग्रेस सरकार में बिल्कुल खराब हो चुकी है. वहीं कांग्रेस ने नेता भी भाजपा नेताओं की ओर से आ रही प्रतिक्रियाओं पर जवाब दे रहे हैं.

मामले में कांग्रेस की उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस मामले को लेकर पूर्ण तरीके से संवेदनशील हैं और इस मामले में पुलिस अपनी पूरी कार्रवाई कर सख्त से सख्त कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस मामले में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि भाजपा के शासनकाल में जिस तरीके से दुष्कर्म और महिला अपराधों का ग्राफ बढ़ा था वह हर किसी को याद है.

वीडियोः अलवर की घटना पर कांग्रेस ने कहा कि वो महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है

क्या है मामला
अलवर जिले के थानागाजी में कुछ दिन पहले एक विवाहिता अपने पति के साथ ससुराल जा रही थी. क्षेत्र के बामनवास काकड़ में बाईपास सड़क पर कला खोरा गांव के पास चार लड़को ने पति और पत्नी दोनों को रोक लिया. जिसके बाद लड़कों ने उसके पति को जमकर पीटा और लड़की के साथ गैंगरेप किया.

आरोपी युवक यहीं नहीं रुके और उन्होंने लड़की की अश्लील फोटो और वीडियो बना ली. कुछ देर बाद आरोपियों ने फोटो और वीडियो वायरल कर दी. जिसके कारण पीड़ित परिवार सदमें में चला गया. इस घटना के बाद लोगों में खासा गुस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details