जयपुर. प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. भाजपा संसदीय बोर्ड ने वल्लभनगर उपचुनाव में हिम्मत सिंह झाला को और धरियावद सीट पर खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड ने देश के विभिन्न राज्यों में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है.
पढ़ें- Rajasthan By election 2021: भाजपा भींडर पर नहीं लगाएगी दांव, ये साफ!
वल्लभनगर सीट पर हिम्मत सिंह झाला को टिकट देकर बीजेपी ने यहां राजपूत कार्ड खेला है. संभवतया पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर के तोड़ के रूप में भाजपा ने हिम्मत सिंह झाला को उतारा है. हिम्मत सिंह झाला का बीजेपी से ज्यादा पुराना जुड़ाव नहीं है, लेकिन झाला इस क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी और प्रतिष्ठित लोगों की सूची में शामिल हैं.
वहीं, धरियावद विधानसभा सीट पर भाजपा ने इस बार सहानुभूति कार्ड न खेलते हुए खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है. खेत सिंह मीणा बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं. हालांकि इस सीट पर भाजपा के दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के पुत्र कन्हैया लाल मीणा का नाम भी चल रहा था लेकिन भाजपा ने खेत सिंह मीणा पर विश्वास जताया है. गौरतलब है कि इन विधानसभा सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे जिसका परिणाम 2 नवंबर को आएगा.