राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार की 'इंदिरा रसोई योजना' पर रार, BJP ने कहा- गांधी परिवार को खुश करने के लिए बदला नाम

सीएम गहलोत ने गुरुवार को इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया. जिसपर अब BJP ने कांग्रेस पर अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा योजना से चलाने का आरोप लगाया है.

BJP has accused Congress, इंदिरा रसोई योजना
नेहरू गांधी परिवार को खुश करने का कांग्रेस पर आरोप

By

Published : Aug 20, 2020, 1:00 PM IST

जयपुर.प्रदेश में गरीबों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने इंदिरा रसोई योजना शुरू की है लेकिन योजना को लेकर सियासत भी उसके साथ शुरू हो गई. BJP का आरोप है कि पिछली वसुंधरा राजे सरकार की अन्नपूर्णा योजना का नाम बदल दिया है. BJP ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार केवल नेहरू-गांधी परिवार को ही खुश करने में जुटी रहती है.

इंदिरा रसोई योजना को लेकर कांग्रेस पर आरोप

BJP प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा के अनुसार कांग्रेस का काम हमेशा गांधी नेहरू परिवार को ही खुश रखना है और उसके लिए योजनाओं का नाम बदलकर भी गांधी नेहरू परिवार के लोगों के नाम पर रखा जाता है. मीणा ने कहा इसलिए भाजपा सरकार की योजना को पहले तो मौजूदा सरकार ने बंद कर दिया और अब से चालू भी किया है तो काफी देर कर दी. मीणा ने कहा यदि लोग डाउन के दौरान किए योजना चालू रहती तो प्रदेश की गरीब जनता को कितना फायदा मिलता.

नेहरू गांधी परिवार को खुश करने का कांग्रेस पर आरोप

यह भी पढ़ें.BJP प्रदेश अध्यक्ष का मुख्यमंत्री पर जुबानी वार, कहा-दंभ छोड़ मौत के सिलसिले को रोको

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करना और अपने आकाओं को खुश करने का कल्चर कांग्रेस में शुरू से ही रहा है. रामलाल शर्मा ने कहा कि वसुंधरा राज्य सरकार के दौरान अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की गई थी. इसका गरीबों को लाभ मिला था लेकिन वर्तमान में गहलोत सरकार ने आते ही इस योजना को बंद कर दिया. जिससे गरीबों का नुकसान हुआ है.

शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार देर से सही लेकिन दुरुस्त आई लेकिन बड़ा सवाल यही है कि वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल की योजनाओं को मौजूदा सरकार ने भी प्रभावी माना. हालांकि, उसका नाम बदलकर उसे शुरू जरूर किया जा रहा है लेकिन इसका फायदा जनता को ही मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details