जयपुर. राजस्थान में बढ़ते अपराधों खासतौर पर दलित महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ राजस्थान भाजपा 5 अक्टूबर को प्रदेश व्यापी हल्ला बोल कार्यक्रम करने जा रही है. इसके साथ ही सतीश पूनिया ने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से भी राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.
सतीश पूनिया ने कहा कि 20 महीनों की अशोक गहलोत सरकार अपने जन घोषणा पत्र की समीक्षा कर रही है. कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है. कांग्रेस ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों, महिलाओं और हर वर्ग को झूठे वादों से जिस तरह से ठगा है, वह जनता के सामने है. पूनिया ने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस पार्टी पहले राजस्थान के अपराधों की समीक्षा कर लेती.
'दलित महिलाओं के उत्पीड़न का केंद्र बना राजस्थान'
पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत देश की राजनीति करते हैं, लेकिन राजस्थान इन 20 महीनों में अपराधों की राजधानी बन चुका है. इन 20 महीनों में लाखों की तादाद में दर्ज मुकदमे और उसमें डकैती, हत्या, दुष्कर्म, लूटपाट और गैंगरेप की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान आज दलित महिलाओं के उत्पीड़न का एक तरीके से केंद्र बन चुका है, जो नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट है.