राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

द्रव्यवती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के लिए मिलेगा अवार्ड, श्रेय लेने में जुटी भाजपा, वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट - गुलाबी नगर को एक अलग पहचान

जयपुर के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाली द्रव्यवती नदी को स्मार्ट सिटी एंपावरिंग इंडिया अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में इस अवार्ड का पूरा क्रेडिट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेना चाहती हैं. उन्होंने ट्वीट किया है, कि हमारे इस प्रोजेक्ट से गुलाबी नगर को एक अलग पहचान मिली है.

ड्रीम प्रोजेक्ट द्रव्यवती नदी, Dream Project Dravati River
द्रव्यवती रिवर फ्रंट को स्मार्ट सिटी एंपावरिंग इंडिया अवार्ड मिलेगा

By

Published : Dec 26, 2019, 10:54 AM IST

जयपुर. केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने जयपुर के द्रव्यवती रिवर फ्रंट को स्मार्ट सिटी एंपावरिंग इंडिया अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. जिससे भाजपा में खुशी की लहर है. बता दें, कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में यह प्रोजेक्ट जयपुर में शुरू किया गया था. अब जब केंद्र सरकार ने इसे अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया है तो इसका क्रेडिट भी भाजपा लेना चाहती है.

द्रव्यवती रिवर फ्रंट को स्मार्ट सिटी एंपावरिंग इंडिया अवार्ड मिलेगा

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के मुताबिक केंद्रीय शहरी मंत्रालय के इस निर्णय ने साबित कर दिया है, कि पिछली भाजपा सरकार का यह विजनरी प्रोजेक्ट बहुत ही खूबसूरत था. जिससे राजस्थान के पर्यटन को बड़ा लाभ मिलता है. उन्होंने कहा, कि हमारे इस प्रोजेक्ट से गुलाबी नगर को एक अलग पहचान मिली है.

देश और दुनिया से लोग इसे देखने आने लगे हैं. कई देशों और प्रदेशों के प्रतिनिधि ऐसा प्रोजेक्ट अपने यहां बनाने के लिए द्रव्यवती नदी को देखने भी आए और उन्हें यह प्रोजेक्ट देखकर आश्चर्य हुआ, कि एक गंदे और प्रदूषित नाले को हमारी सरकार ने किस तरह खूबसूरत नदी में बदल दिया. वसुंधरा राजे ने ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं रखीं.

पढ़ेंः सीएम गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री राजे पर निःशुल्क दवाइयों की योजना को खटाई में डालने का लगाया आरोप

राजे के अनुसार जब वह इस गंदे नाले के करीब से गुजरती थीं तो मन व्यथित होता था, तभी मैंने संकल्प लिया था, कि मैं इसे फिर से जयपुर की जीवनदायिनी नदी के रूप में पुनर्जीवित करूंगी और आज मुझे खुशी भी है, कि हमारी सरकार ने यह करके दिखाया, लेकिन प्रदेश में हमारी सरकार जाते ही नई कांग्रेस सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट पर काम बंद कर दिया गया और यह द्रव्यवती नदी वापस गंदे नाले में तब्दील होने लगी है. इसलिए सरकार से आग्रह है, कि इस प्रोजेक्ट पर ध्यान दें और उसे पूरा करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details