राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल में भाजपा महामंत्री अरुण सिंह ने की गहलोत सरकार से किसान कर्जमाफी सहित ये मांगें... - Jaipur News

भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने रविवार को गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की आर्थिक स्थिति सही है, बशर्ते भ्रष्टाचार कम कर दिया जाए और केंद्र से मिली सहायता का सही उपयोग हो.

Corona epidemic,  Arun Singh demands from Gehlot government
अरुण सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : May 16, 2021, 9:25 PM IST

जयपुर.देश और प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन और आर्थिक प्रतिबंधों से प्रभावित लोगों को 6-6 हजार की आर्थिक सहायता देने की मांग की थी. वहीं, अब भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने प्रदेश की गहलोत सरकार से इस महामारी के दौर में किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी, बेरोजगारों को भत्ता और कोरोना से मृतक लोगों के परिवारों को आर्थिक मदद दिए जाने सहित कई मांग की है.

अरुण सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पढ़ें-गंगा-यमुना में शव बहाने के मामले को सीएम गहलोत ने बताया दुखद, कहा- राजस्थान में अंतिम संस्कार तक की है व्यवस्था

रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू हुए अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार की आर्थिक स्थिति सही है, बशर्ते भ्रष्टाचार कम कर दिया जाए और केंद्र से मिली सहायता का सही उपयोग हो. अरुण सिंह ने यह भी कहा की इस महामारी के दौर में भाजपा सीएम गहलोत से उनकी पार्टी के पुराने वादे पर अमल करने की मांग सहित कुछ मांगे ही कर रही है, जिन्हें अभी पूरा करके किसान और बेरोजगार सहित आम आदमियों को राहत दी जा सकती है.

अरुण सिंह ने कहा, किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा कांग्रेस का पुराना वादा है. मौजूदा संकट काल में आम बिजली उपभोक्ताओं से वसूल किया जा रहा स्थाई शुल्क और विलंब शुल्क भी पूरी तरह माफ होना चाहिए. साथ ही आम इंसान को अस्पतालों में बेड और शुद्ध पेयजल व ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री के मन में पाप था...

अरुण सिंह ने कहा कि खुद गहलोत सरकार ने सर्टिफिकेट दे दिया था कि सभी वेंटिलेटर्स सही है तो अचानक खराब कैसे हो गए. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी तो वेंटिलेटर काम कर रहे हैं. उनके अनुसार असल बात तो यह है कि वेंटिलेटर्स पर पीएम केयर्स फंड लिखा था और इससे प्रधानमंत्री की प्रसिद्धि ना हो जाए इसी कारण गहलोत सरकार ने इन वेंटिलेटरों को काम में ही नहीं लिया.

सिंह ने कहा कि सीएम गहलोत के मन में पाप था, इस वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार कहती है कि फ्लो सेंसर खराब है जब देश का पीएम वेंटिलेटर पर 60 करोड़ रुपए खर्च कर सकता है तो क्या राज्य सरकार 300 रुपये का फ्लो सेंसर लगाकर इन्हें प्रयोग नहीं कर सकती.

अधिकारियों के घर में तो नहीं है रेमडेसिविर इंजेक्शन...

राज्य को केंद्र की ओर से बड़ी संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन दिए गए हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री को देखना चाहिए कि आखिर यह इंजेक्शन गए कहां. अरुण सिंह ने आरोप लगाया कि कहीं अधिकारियों के घरों में तो यह इंजेक्शन नहीं है. वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शुरुआत में मोदी वैक्सीन कहकर इस का मजाक उड़ाया लेकिन अब कांग्रेस के ही लोग लगातार वैक्सीन की डिमांड कर रहे हैं.

सेवा कार्यों को भी गिनाया...

अरुण सिंह ने राजस्थान भाजपा की ओर से कोरोना काल में किए जा रहे सेवा कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि जब गहलोत सरकार के मंत्री लगातार भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं तो मजबूरी में हमें भी अपनी सेवा कार्य गिनाए पड़ रहे हैं.

अलका सिंह ने भरतपुर संभाग में की प्रेस वार्ता

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह ने भी वर्चुअल तरीके से जोधपुर संभाग में प्रेस वार्ता की. इस दौरान प्रदेश के गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को दी जा रही मदद को भी गिनाया. इस दौरान अलका सिंह ने प्रदेश सरकार से गांव में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए जल्द से जल्द इंतजाम करने की मांग की.

साथ ही गांव में बंद पड़े स्कूल भवनों को आइसोलेशन सेंटर बनाने का आग्रह भी किया. साथ ही मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर राजस्थान में भी जिस किसी ग्रामीण परिवार का मुखिया कोरोना महामारी के कारण अकाल मृत्यु का शिकार हो जाए उसे आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details