जयपुर. राष्ट्रपति चुनाव से ठीक 1 दिन पहले प्रदेश भाजपा ने अपने विधायकों को मतदान का प्रशिक्षण (BJP gave training to the MLAs to vote) दिया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान यह प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान सभी विधायकों से दो बार मतदान की मॉक ड्रिल करवाई गई. जिसमें सभी विधायक पास हो गए.
भाजपा विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत पार्टी के 68 विधायक शामिल हुए हालांकि बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी इस बैठक में और प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुई. बताया जा रहा है वह सोमवार सुबह सीधे विधानसभा में न पक्ष लॉबी में पहुंचेगी. जहां वे भाजपा विधायकों के साथ मतदान में शामिल होगी. मतदान प्रशिक्षण के दौरान ही पार्टी के प्रमुख विधायकों की अहम बैठक भी हुई. जिसमें एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में की जा रही अपील और संपर्क को लेकर जानकारी साझा की गई. बैठक में सभी विधायकों को सोमवार सुबह 9 बजे राजस्थान विधानसभा पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. जहां भाजपा के विधायकों को अलग-अलग ग्रुप में मतदान के लिए भेजा जाएगा.