जयपुर. देशभर के संसदीय क्षेत्रों में 2 अक्टूबर से शुरू हुई भाजपा की गांधी संकल्प यात्रा जारी है. जयपुर संसदीय क्षेत्र में रविवार को सांसद रामचरण बोहरा के नेतृत्व में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा निकाली गई. इस दौरान स्थानीय भाजपा विधायक कालीचरण सराफ भी उनके साथ रहे. लेकिन जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही.
जयपुर में गांधी संकल्प यात्रा 3 वार्डों में निकली यात्रा, कई स्थानों पर हुआ स्वागत
संकल्प यात्रा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले वार्ड 55, 56 और 57 के इलाको से निकाली गई. महावीर नगर स्थित जैन मंदिर से शुरू हुई यात्रा महेश नगर के आसपास की कॉलोनियों में से होते हुए त्रिवेणी नगर चौराहे पर जाकर खत्म हुई. इस दौरान यात्रा का नेतृत्व कर रहे सांसद रामचरण बोहरा और विधायक कालीचरण सराफ का कई स्थानों पर स्वागत भी किया गया.
पढे़ें: बीजेपी भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने वाली, कांग्रेस करप्शन पर जीरो टॉलरेंस पर करती है काम : ज्योति खंडेलवाल
रविवार शाम मालवीय नगर के वार्ड 52, 53 और 54 में यह यात्रा निकाली जाएगी. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भाजपा को हर संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालनी है. जिसके तहत स्थानीय भाजपा सांसद क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग दिन की यात्रा निकाल रहे हैं.