जयपुर.प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच चल रहे वैक्सीनेशन कार्य पर भी सियासी विवाद शुरू हो गया है. जयपुर के स्वेज फॉर्म स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान कुछ ऐसे ही आरोप भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने लगाए हैं. चतुर्वेदी का आरोप है कि इस स्वास्थ्य केंद्र में कांग्रेस मंत्री के दबाव में गैर पंजीकृत लोगों को भी नियम विरुद्ध वैक्सीन लगाई जा रही है. इसके चलते जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें मजबूर होकर खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.
दरअसल बुधवार को इस स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ ऐसी ही शिकायतें आई, जिसके बाद पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी स्थानीय पार्षद राहुल शर्मा के साथ डिस्पेंसरी पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि काफी संख्या में लोग एकत्रित है, जिन्होंने बकायदा वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था और उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए स्लॉट भी दिया गया, लेकिन यहां पहुंचने के बाद अधिकतर को ये कहकर वैक्सीन लगाने से मना कर दिया गया कि वैक्सीन समाप्त हो गई है, जबकि इस स्वास्थ्य केंद्र में 200 कोरोना की वैक्सीन भेजी गई थी, लेकिन रिकॉर्ड में 177 लोगों को ही वैक्सीन लगी थी और उसके बाद ववैक्सीन समाप्ति की सूचना यहां पर लगा दी गई.