राजस्थान

rajasthan

भाजपा ने सक्रिय सदस्यता सत्यापन के लिए बनाई समिति, संयोजक प्रदेश से और 2 सदस्य जिले से समिति में शामिल

By

Published : Aug 10, 2019, 5:41 PM IST

भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान के साथ ही सक्रिय सदस्यता अभियान भी 12 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर प्रदेश में पार्टी की ओर से सक्रिय सदस्यता सत्यापन समिति का गठन किया गया है. जिसमें प्रदेश स्तर से संयोजक और जिले से 2 सदस्यों को शामिल करते हुए समिति बनाई गई है.

BJP Membership Verification Committee, भाजपा सदस्यता सत्यापन समिति

जयपुर. भाजपा की ओर से संगठनात्मक सक्रिय सदस्यता सत्यापन के लिए समिति बनाई गई है. जिसमें संयोजक प्रदेश स्तर से तो दो सदस्य जिले से होंगे. भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत भाजपा का प्राथमिक सदस्यता अभियान जारी है. जो 20 अगस्त तक चलाया जाएगा.

भाजपा ने सक्रिय सदस्यता सत्यापन के लिए बनाई समिति

इसके साथ ही अब भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान भी 12 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. जो 30 अगस्त तक चलेगा. इस सक्रिय सदस्यता के सत्यापन के लिए भाजपा के हर जिले के लिए तीन सदस्यीय सत्यापन समिति की घोषणा भी शनिवार को कर दी गई है. इस समिति में जिला संयोजक प्रदेश से लिया गया है तो वहीं दो सदस्य जिले से लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

सक्रिय सदस्यता सत्यापन समिति की सूची


क्रम संख्या जिला जिला संयोजक सदस्य
1. जयपुर ओंकार सिंह लखावत राघव शर्मा, सोहनलाल ताम्बी
2. जयपुर दक्षिण शैलेन्द्र भार्गव निर्मल कुमावत, कन्हैयालाल मीणा
3. जयपुर उत्तर मुकेश पारीक फूलचंद भिण्डा, बनवारीलाल यादव
4. सीकर दशरथ सिंह शेखावत मधुसुदन भिण्डा, इन्द्रा चौधरी
5. झुंझनूं ओम सारस्वत रतन सिंह तंवर, योगेन्द्र मिश्रा
6. अलवर कालीचरण सराफ सुरेश यादव, बृजेश शर्मा
7. दौसा रामहेत यादव सत्यनारायण शाहरा, रामकिशोर मीणा
8. भरतपुर जितेन्द्र गोठवाल रामस्वरुप कोली, रविन्द्र जैन
9. धौलपुर जवाहर सिंह बेडम जगमोहन सिंह बघेल, धर्मपाल सिंह
10. करौली भानूप्रताप सिंह प्रहलाद सिंघल, भैरोंसिंह
11. सवाईमाधोपुर ज्ञानदेव आहूजा प्रेम प्रकाश शर्मा, मानसिंह गुर्जर
12. कोटा शहर रामकुमार वर्मा महेश विजयवर्गीय, सुमन श्रृंगी
13. कोटा देहात बाबूलाल वर्मा गोविन्द परमार, कमला मीणा
14. बूंदी मदन दिलावर भंवरलाल शर्मा, कुंजबिहारी बिलिया
15. बारां महेश विजयवर्गीय यषभानु, नन्दलाल सुमन
16. झालावाड़ श्रीचंद कृपलानी नरेन्द्र नागर, निर्मल सकलेचा
17. उदयपुर शहर दामोदर अग्रवाल रजनी डांगी, लोकेश त्रिवेदी
18. उदयपुर देहात सुशील कटारा फूलसिंह मीना, सुन्दर सिंह
19. बांसवाड़ा इन्द्रमल सेठिया भवानी जोशी, मनोहर पटेल
20. प्रतापगढ़ कनकमल कटारा गौतम मीणा, अजीतमल डोसी
21. चित्तौड़गढ दिनेश भट्ट अशोक नवलखा, अर्जुन जीनगर
22. राजसमन्द ताराचंद जैन महेश पालीवाल, लालजी मुणोत
23. डूंगरपुर प्रमोद सांभर गुरुप्रसाद पटेल, माधवलाल वरहात
24. अजमेर शहर धर्मनारायण जोशी श्रीकिशान सोनगरा, अरविन्द यादव
25. अजमेर देहात कालूलाल गुर्जर किशनगोपाल कोगटा, शम्भू शर्मा
26. भीलवाड़ा अनिता भदेल तुलसीराम शर्मा, शिवजीराम मीणा
27. टोंक हिरेन्द्र शर्मा सतीश चन्देल, रमेश जिन्दल
28. नागौर शहर पुखराज पहाड़िया मोहनाराम चैधरी, नवरतनमल सिंघवी
29. नागौर देहात पूनाराम चौधरी हरीश कुमावत, मानसिंह राठौड़
30. जोधपुर शहर ज्ञानचंद पारख मेघराज लोहिया, घनश्याम ओझा
31. जोधपुर देहात छोटूसिंह भाटी अर्जुनलाल गर्ग, शैलाराम सारण
32. फलौदी नारायण सिंह देवल पब्बाराम विश्नोई़, राधाकिशन थानवी
33. बाड़मेर भोपाल सिंह बडला आदूराम मेघवाल, जोगराजसिंह राजपुरोहित
34. बालोतरा प्रसन्नचंद मेहता भवानी सिंह टापरा, गोविन्द मेघवाल
35. पाली बाबूसिंह राठौड़ जोराराम कुमावत, केसाराम चौधरी
36. सिरोही जोगेश्वर गर्ग लुम्बाराम चौधरी, तारा भण्डारी
37. जालौर महेन्द्र बोहरा अमीचंद जैन, भभूताराम
38. जैसलमेर हमीर सिंह भायल डॉ. जितेन्द्र सिंह, दलपत मेघवाल
39. बीकानेर शहर सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी सोहनलाल वैद्य, नन्दकिशोर सोलंकी
40. बीकानेर देहात डॉ. वासुदेव चावला ताराचंद सारस्वत, सहीराम दुसाद
41. श्रीगंगानगर विजय आचार्य आत्माराम तरड़, शरणपाल सिंह
42. हनुमानगढ़ महेन्द्र सिंह सोढ़ी हरिमोहन महर्षि, धर्मपाल सिहाग
43. चूरू डॉ. विश्वनाथ मेघवाल बनवारीलाल शर्मा, शिवभगवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details