जयपुर. झालावाड़ में हुए कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड को लेकर गरमाई सियासत के बीच भाजपा ने इस हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. यह कमेटी झालावाड़ जाकर मामले के घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी लेकर अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर बनाई गई इस जांच कमेटी में पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर, भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और प्रदेश उपाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को शामिल किया गया है.