राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड : बीजेपी ने बनाई 3 सदस्यीय जांच समिति...प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी रिपोर्ट - jaipur news

झालावाड़ में हुए कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड मामले में राजस्थान भाजपा ने 3 सदस्यीय जांच समिति बनाई है. यह समिति मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी.

कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड
कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड

By

Published : Jul 12, 2021, 6:01 PM IST

जयपुर. झालावाड़ में हुए कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड को लेकर गरमाई सियासत के बीच भाजपा ने इस हत्याकांड की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. यह कमेटी झालावाड़ जाकर मामले के घटनाक्रम की तथ्यात्मक जानकारी लेकर अपनी जांच रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर बनाई गई इस जांच कमेटी में पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर, भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और प्रदेश उपाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को शामिल किया गया है.

पढ़ें-सीएम गहलोत का महत्वपूर्ण निर्णयः जनजाति क्षेत्र में विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की मंजूरी

ये तीनों ही पदाधिकारी अब झालावाड़ पहुंचकर इस घटनाक्रम से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच करेंगे और फिर अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को सौंपेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details