राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में बाढ़ से हाहाकार: बिरला-वसुंधरा ने किया हवाई सर्वेक्षण, अब BJP ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी

By

Published : Aug 10, 2021, 7:39 AM IST

हाड़ौती संभाग ( Kota- Hadoti) में भारी बरसात और बाढ़ के बाद बिगड़े हालात ( Flood Hit Area)का जायजा लेने के लिए भाजपा नेता लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहें हैं. पिछले दिनों लोकसभा स्पीकर ओम बिरला यहां आए थे और अब वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje Scindia) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इसके साथ ही राजनीतिक गुणा भाग के खेल को देखते हुए पार्टी ने तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान भी कर दिया है.

BJP form 3 member committee
बाढ़ग्रस्त जिलों का जायजा लेते भाजपा नेता

जयपुर:हाड़ौती संभाग ( Kota- Hadoti) में भारी बरसात और बाढ़ के हालात के बीच भाजपा नेताओं का बाढ़ ग्रस्त इलाकों में ( Flood Hit Area) दौरा जारी है. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Former CM Vasundhara Raje Scindia) ने हवाई सर्वे (Aerial Survey) किया. जिसके बाद प्रदेश भाजपा ने भी इन क्षेत्रों में हुई जनहानि की जानकारी और दौरे के लिए 3 सदस्य कमेटी का गठन किया है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया (State President Satish Punia) के निर्देश पर गठित की गई इस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक चंद्रकांता मेघवाल, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना को शामिल किया गया है. यह कमेटी कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में भीषण बारिश के कारण हुई जन धन हानि और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेंगी और उसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौपेंगी.


हाड़ौती संभाग के इन चारों जिलों में भारी बरसात के कारण काफी जन जन हानि हुई है. भाजपा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी घेरा है. भाजपा लगातार इन क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की अनदेखी को मुद्दा बनाती रही है. आरोप लगाती रही है कि लोगों को राहत नहीं मुहैया कराई जा रही है.

वसुंधरा राजे तीन दिन के दौरे पर: प्रदेश सरकार को घेरना है सो यही वजह है कि पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM Vasundhara Raje Scindia) और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) सोमवार से ही अपने गृहनगर के तीन दिनी दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने ( Kota- Hadoti) बाढ़ ग्रस्त इलाकों ( Flood Hit Area) का हवाई सर्वे किया और मंगलवार को सड़क मार्ग से जमीनी सर्वे करने की योजना है. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान वो 8 दिन तक हाड़ौती में रहे बाढ़ के हालातों की संबंधित जिला प्रशासन से समीक्षा भी करेंगी. इसके साथ ही राजे पार्टी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से बाढ़ ग्रस्त इलाकों का फीडबैक भी लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details