राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व सांसद के 'बागी' बेटे को निष्कासित करना भूली भाजपा, शहर अध्यक्ष ने कहा- इस भूल को जल्द ही सुधारा जाएगा - Rajasthan Municipal Corporation Election

जयपुर नगर निगम चुनाव में बगावत करने वाले 29 कार्यकर्ताओं को भाजपा ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. लेकिन भाजपा बागी के रूप में खड़े पूर्व सांसद के पुत्र को निष्कासित करना भूल गई. इसको लेकर जयपुर शहर अध्यक्ष ने कहा कि इस भूल को जल्द ही सुधारा जाएगा.

Action on rebel leaders of BJP,  Jaipur News
इंसान है भूल गए...

By

Published : Oct 27, 2020, 10:06 PM IST

जयपुर.नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय के रूप में खड़े हुए भाजपा के 29 बागियों को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. लेकिन जयपुर के छह बार के सांसद रहे गिरधारी लाल भार्गव के पुत्र मनोज भार्गव पर पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने जल्द ही इस भूल को सुधार करने की बात कही.

इंसान है भूल गए...

मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू हुए राघव शर्मा से जब यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि भूल इंसान से ही होती है और वो इस मामले को भूल गए. लेकिन अब मीडिया ने याद दिलाया है तो जरूर इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेंगे.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव: भाजपा ने बगावत करने वाले कार्यकर्ताओं पर की कार्रवाई, 6 साल के लिए किया निष्कासित

गौरतलब है कि बीजेपी ने हाल ही में जयपुर नगर निगम हेरिटेज चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ बागी के रूप में खड़े हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया था, लेकिन वार्ड 58 में पूर्व उपमहापौर और भाजपा प्रत्याशी मनीष पारीक के सामने निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. पूर्व सांसद गिरधारी लाल भार्गव के पुत्र मनोज भार्गव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसकी चर्चा पार्टी के भीतर कार्यकर्ताओं में भी रही. लेकिन अब जयपुर शहर अध्यक्ष इसे पार्टी की बड़ी चूक बता रहे हैं.

वहीं, जयपुर नगर निगम चुनाव में राघव शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत पर भी भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह लॉकडाउन के दौरान जयपुर की जनता के साथ राहत कार्यों में भेदभाव किया गया, उसका बदला इन चुनाव में शहर की जनता कांग्रेस से जरूर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details