राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी के जन्मदिन से बापू की जयंती तक चलेगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा, राजस्थान में होंगे ये खास इवेंट - Blood donation camp by BJYM

पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मदिन 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्‍टूबर तक भाजपा देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाएगी. इस दौरान राजस्‍थान में रक्‍तदान शिविर, पौधरोपण, स्वास्थ्य शिविर व अन्‍य आयोजन किए (BJP events from PM Modi Birthday to Gandhi Jayanti) जाएंगे.

BJP events from PM Modi Birthday to Gandhi Jayanti, Poonia gives details
मोदी के जन्मदिन से बापू की जयंती तक चलेगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा, राजस्थान में होंगे ये खास इवेंट

By

Published : Sep 16, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 11:51 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती यानी 2 अक्टूबर तक बीजेपी देशभर में सेवा पखवाड़ा (Sewa Pakhwada by BJP) मनाएगी. इसके तहत राजस्थान में भाजपा रक्तदान शिविर से लेकर पौधरोपण और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी. पूनिया ने इस दौरान बदहाल सड़कों और कोटा में पुलिस थाने के बाहर हुए आत्मदाह के मामले में भी सरकार पर निशाना साधा.

पूनिया ने बताया कि मोदी के जन्मदिवस यानी 17 सितंबर को सेवा पखवाड़े की शुरूआत होगी. इस दिन और 18 सितंबर को भाजयुमो प्रदेश भर में रक्तदान शिविर का आयोजन (Blood donation camp by BJYM) करेगा. इसमें करीब डेढ़ लाख यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य है. वहीं हर जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी होगा, जिसमें दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए जाएंगे. 19 और 20 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ता आमजन को कोरोना के बूस्टर डोज के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं देश भर से टीबी महामारी दूर हो इसके लिए भी मरीजों की सहायता की जाएगी.

मोदी के जन्मदिन से बापू की जयंती तक चलेगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा

पढ़ें:अब राजस्थान भाजपा में बदलाव की चर्चा, इन समाजों से हो सकता है नया अध्यक्ष...

22 व 23 सितंबर को प्रदेशभर में लंपी स्किन रोग नियंत्रण के लिए भाजपा कार्यकर्ता कार्य करेंगे और इस दौरान कई जगह गोवंश का टीकाकरण भी कराया जाएगा. 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर मन की बात का आयोजन होगा. बीजेपी सभी बूथों पर स्वर्गीय उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम करेगी. यह कार्यक्रम बूथ पर कमल उत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा.

26 और 27 सितंबर को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' भावना के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे, जिसमें भारत की सांस्कृतिक और विशेषताओं को दर्शाया जाएगा. वहीं 28 से 30 सितंबर तक प्रबुद्धजन और बुद्धिजीवी सम्मेलन होंगे जिसमें केंद्र की मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही लाभार्थियों से भी संपर्क किया जाएगा.

पढ़ें:Lumpy Skin Disease : 20 सितंबर को भाजपा करेगी विधानसभा का घेराव, पार्षद बना रहे अपने वार्डों में क्वॉरेंटाइन सेंटर

पखवाड़े के दौरान केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताने के लिए पत्र भी लिखवाया जाएंगे. वहीं 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बीजेपी के तमाम नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता खादी के स्वावलंबन और स्वच्छता पर फोकस रखेंगे. इस दौरान श्रमदान का भी कार्यक्रम होगा और खाद्य उत्पाद भी खरीदे जाएंगे.

जोधपुर की बदहाल सड़कों पर सीएम को घेरा: प्रेस वार्ता के दौरान पूनिया ने जोधपुर में बदहाल सड़कों को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना (Poonia targets CM Gehlot) साधा. पूनिया ने कहा उन्होंने जोधपुर की बदहाल सड़कों से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. पूनिया ने कहा बदहाल सड़कों के मामले में मुख्यमंत्री कहीं पर भी भेदभाव नहीं कर रहे क्योंकि पूरी प्रदेश की सड़कें बदहाल हैं.

पढ़ें:पूनिया ने जोधपुर की खराब सड़क का वीडियो शेयर किया, जनता से की ये अपील

आत्‍मदाह मामले में गहलोत पर साधा निशाना:वहीं कोटा में मुकदमा दर्ज नहीं करने पर आत्मदाह के मामले में भी सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि हर मामले में एफआईआर दर्ज होती है, लेकिन यहां एफआईआर दर्ज नहीं होने पर पीड़ित आत्मदाह तक कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 16, 2022, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details