जयपुर. गहलोत सरकार में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन (Rajasthan Cabinet Reshuffle) और विस्तार का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और जल्द ही गहलोत मंत्रिमंडल का नया चेहरा सामने आ सकता है. हालांकि कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ ही भाजपा को भी इस प्रस्तावित फेरबदल का बेसब्री से इंतजार है. काफी दिनों से भाजपा नेता प्रदेश में पूर्ण कालिक गृहमंत्री होने की बात कह रहा है. ऐसे में मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के दौरान भाजपा चाह रही है कि प्रदेश को पूर्णकालिक गृहमंत्री जरूर मिले.
भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता अनिता भदेल, भाजपा मीडिया प्रदेश संयोजक और पूर्व महापौर पंकज जोशी यही चाहते हैं. भदेल के अनुसार जिस प्रकार पिछले ढाई साल में प्रदेश में अपराधियों के मामले में बढ़ोतरी हुई है. वह सबके सामने है और यह इस बात का संकेत भी है कि मुख्यमंत्री जिनके पास गृह विभाग की जिम्मेदारी भी है, उसे ठीक से संभाल नहीं पाए. ऐसे में इस पुनर्गठन में एक पूर्णकालिक गृहमंत्री मिलना जरूरी है. हालांकि अनिता भदेल यह भी कहती है कि गहलोत मंत्रिमंडल का भले ही पुनर्गठन हो जाए, लेकिन बनने वाले नए मंत्रियों का प्रोफाइल भी अच्छा रहे यह उम्मीद भी कम ही है.
वहीं पूर्व महापौर और भाजपा मीडिया प्रदेश संयोजक पंकज जोशी के अनुसार मौजूदा परिस्थितियों में जब मुख्यमंत्री गृह विभाग नहीं संभाल पा रहे और अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, तब हर कोई यही चाहता है कि राजस्थान को पूर्णकालिक गृहमंत्री मिले और वह भी ऐसा हो जो संवेदनशील भी हो और अपराध में अंकुश लगाने के लिए काम ही करें.