राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने सदन से फिर किया वॉकआउट, स्पीकर बोले- स्थितियां सामान्य नहीं, इसलिए प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं

विधानसभा में बिलों पर अपने विधायकों को नहीं बोलने देने का आरोप और राजेंद्र राठौड़ को बाहर निकालने के प्रस्ताव पर भाजपा ने सदन की कार्यवाही से एक बार फिर वॉकआउट कर दिया. वहीं, स्पीकर ने प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं रखने के पीछे कोरोना को वजह बताया.

Assembly session,  Gulab Chand Kataria,  Speaker CP Joshi
भाजपा ने सदन से किया वॉकआउट

By

Published : Aug 24, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 6:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा में सोमवार का दिन हंगामेदार रहा. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर निकालने के प्रस्ताव पर भाजपा ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया. हालांकि, वॉकआउट के बाद भी सदन में पांच बिलों पर चर्चा हुई, लेकिन इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने अपना पक्ष भी सदन में रखा. उन्होंने कहा कि हम सभी सदन की कार्यवाही लंबी चलाना चाहते थे, लेकिन कोरोना की मौजूदा परिस्थितियों के चलते ऐसा संभव नहीं हुआ.

बीजेपी ने बिलों पर भाजपा विधायकों को नहीं बोलने देने के चलते वॉकआउट की बात कही

पढ़ें:पेंशन संशोधन विधेयक पारित: जनहित के मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष नहीं होते एकमत, अपने फायदे के लिए हो जाते हैं 'एक'

इससे पहले चार बार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने स्पीकर के आग्रह पर सदन में अपना वक्तव्य रखा. कटारिया ने कहा कि जिस तरह से एक बिल लेकर आया गया और भाजपा विधायकों को उस पर बोलने का मौका तक नहीं दिया गया, यह सही नहीं है. इसके चलते भाजपा के विधायक बचे हुए 5 बिलों पर चर्चा में भाग नहीं लेंगे और अभी सदन से वॉकआउट कर रहे हैं.

स्पीकर ने प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं रखने के पीछे कोरोना को वजह बताया

स्पीकर सीपी जोशी ने यह भी कहा कि कार्य सलाहकार समिति की बैठक में हमने ही प्रतिपक्ष के साथियों के साथ तय किया था कि प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो, क्योंकि प्रश्नकाल होगा तो काफी संख्या में अधिकारी भी सदन में आएंगे. जो कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ठीक नहीं होगा, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब भी स्थितियां सामान्य होंगी. विधानसभा का सत्र वापस बुलाया जाएगा और उसमें बिजली, पानी सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा भी होगी.

Last Updated : Aug 24, 2020, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details