जयपुर.राजस्थान विधानसभा में सोमवार का दिन हंगामेदार रहा. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सदन से बाहर निकालने के प्रस्ताव पर भाजपा ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया. हालांकि, वॉकआउट के बाद भी सदन में पांच बिलों पर चर्चा हुई, लेकिन इस दौरान स्पीकर सीपी जोशी ने अपना पक्ष भी सदन में रखा. उन्होंने कहा कि हम सभी सदन की कार्यवाही लंबी चलाना चाहते थे, लेकिन कोरोना की मौजूदा परिस्थितियों के चलते ऐसा संभव नहीं हुआ.
भाजपा ने सदन से फिर किया वॉकआउट, स्पीकर बोले- स्थितियां सामान्य नहीं, इसलिए प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं - Corona Virus
विधानसभा में बिलों पर अपने विधायकों को नहीं बोलने देने का आरोप और राजेंद्र राठौड़ को बाहर निकालने के प्रस्ताव पर भाजपा ने सदन की कार्यवाही से एक बार फिर वॉकआउट कर दिया. वहीं, स्पीकर ने प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं रखने के पीछे कोरोना को वजह बताया.
इससे पहले चार बार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भाजपा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने स्पीकर के आग्रह पर सदन में अपना वक्तव्य रखा. कटारिया ने कहा कि जिस तरह से एक बिल लेकर आया गया और भाजपा विधायकों को उस पर बोलने का मौका तक नहीं दिया गया, यह सही नहीं है. इसके चलते भाजपा के विधायक बचे हुए 5 बिलों पर चर्चा में भाग नहीं लेंगे और अभी सदन से वॉकआउट कर रहे हैं.
स्पीकर सीपी जोशी ने यह भी कहा कि कार्य सलाहकार समिति की बैठक में हमने ही प्रतिपक्ष के साथियों के साथ तय किया था कि प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो, क्योंकि प्रश्नकाल होगा तो काफी संख्या में अधिकारी भी सदन में आएंगे. जो कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ठीक नहीं होगा, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब भी स्थितियां सामान्य होंगी. विधानसभा का सत्र वापस बुलाया जाएगा और उसमें बिजली, पानी सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा भी होगी.