जयपुर.भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने चिकित्सा विभाग में नर्सिंग कर्मियों के घोषित 11 हजार 233 पदों के संबंध में मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही ये मांग भी की है कि संकट की इस घड़ी में यदि सरकार इन खाली पदों को भरती है तो कोविड- 19 से चल रही जंग में काफी राहत मिलेगी और कई बेरोजगारों को रोजगार भी मिल जाएगा.
गुर्जर के अनुसार नर्सिंग भर्ती 2013 के दौरान सरकार ने जेएनएम के 15 हजार 773 पदों की घोषणा की थी. लेकिन भर्ती केवल 11 हजार 259 पदों पर ही की. जबकि 4 हजार 514 पद खाली छोड़ दिए गए. इसी तरह एएनएम के कुल स्वीकृत 12 हजार 278 पदों में से भर्ती केवल 5 हजार 559 पदों पर ही हुई और 6 हजार 719 पड़ खाली छोड़ दिये गए.