राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्सिंग भर्ती में खाली छोड़े गए 11 हजार 233 पदों को भरने की मांग, मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र - state general secretary rajesh gurjar

कोरोना संकट काल के दौरान चिकित्सा विभाग में नर्सिंग कर्मियों के घोषित 11 हजार 233 पदों को भरने की मांग तेज हो गई है. भाजपा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है.

jaipur news  nursing personnel recruitment  recruitment of nursing personnel in rajasthan  nurse recruitment  state general secretary rajesh gurjar  rajasthan medical department
मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : May 19, 2020, 9:12 AM IST

जयपुर.भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने चिकित्सा विभाग में नर्सिंग कर्मियों के घोषित 11 हजार 233 पदों के संबंध में मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखा है. साथ ही ये मांग भी की है कि संकट की इस घड़ी में यदि सरकार इन खाली पदों को भरती है तो कोविड- 19 से चल रही जंग में काफी राहत मिलेगी और कई बेरोजगारों को रोजगार भी मिल जाएगा.

गुर्जर के अनुसार नर्सिंग भर्ती 2013 के दौरान सरकार ने जेएनएम के 15 हजार 773 पदों की घोषणा की थी. लेकिन भर्ती केवल 11 हजार 259 पदों पर ही की. जबकि 4 हजार 514 पद खाली छोड़ दिए गए. इसी तरह एएनएम के कुल स्वीकृत 12 हजार 278 पदों में से भर्ती केवल 5 हजार 559 पदों पर ही हुई और 6 हजार 719 पड़ खाली छोड़ दिये गए.

यह भी पढ़ेंःरेलवे केवल 15 फीसदी किराया ले रही है, वह भी इसलिए की सुविधा का दुरुपयोग नहीं होः शेखावत

भाजयुमो प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर के अनुसार आज भी वर्तमान सरकार 11 हजार 235 पदों को देख रही है. लेकिन सरकार इस महामारी के दौरान भी इन महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती नहीं कर रही. गुर्जर ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री से आग्रह किया कि वे संकट की इस घड़ी में इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरें. ताकि भर्ती की उम्मीद लगाए बेरोजगारों को भी राहत मिले और कोविड- 19 से चल रही लड़ाई में सरकार और स्वास्थ्य विभाग को भी मजबूती मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details