जयपुर. भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने एक बयान जारी कर कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री किसी दल विशेष का नहीं होता, बल्कि देश का होता है. ऐसे में प्रत्येक राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक ना हो. लेकिन जिस प्रकार की कार्यशैली पंजाब सरकार की रही, उसके लिए संपूर्ण कांग्रेस को (BJP National Minister Alka Gurjar Targeted Congress) जनता से माफी मांगनी चाहिए.
वहीं, कांग्रेस आलाकमान को चन्नी सरकार को बर्खास्त करने का कदम उठाना चाहिए. अलका सिंह गुर्जर ने यह भी कहा कि जिस प्रकार की घटनाक्रम और हालात पंजाब में हैं, उसके बाद वहां राष्ट्रपति शासन (BJP Demands President Rule in Punjab) लागू कर देना चाहिए.
राष्ट्रीय कृत्य के लिए कांग्रेस की पंजाब सरकार मांगे माफी : दीया कुमारी
भाजपा सांसद को प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने भी (Diya Kumari on PM Security Breach) पंजाब में प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने की घटना की निंदा की है और इसे कांग्रेस की सोची-समझी चाल भी बताया. दीया कुमारी ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह की घिनौनी हरकतों को जनता कभी माफ नहीं करेगी, क्योंकि यह राष्ट्र विरोधी कृत्य है. दीया कुमारी ने पंजाब के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से त्यागपत्र (Diya kumari Blame Channi Government ) की मांग भी की.