जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए गहलोत सरकार को मास्टर प्लान बनाना चाहिए. गहलोत सरकार डेंगू की रोकथाम में विफल रही है. पूरे प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं. मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है. जिला स्तर हालात बहुत ज्यादा खराब है.
उन्होंने कहा कि डेंगू ने चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. राजधानी जयपुर के सबसे बड़े अस्पताल जेके. लोन में मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह नहीं है. डेंगू से निपटने में सरकार के पास कोई योजना नहीं है. सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में जांचों की सुविधा नहीं है. निजी अस्पताल मनमाने शुल्क वसूल रहे हैं.