जयपुर.कोटा जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी में नाव पलटने के हादसे पर बीजेपी नेताओं ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से ऐसी दुर्घटनाएं रोकने के लिए कार्य योजना बनाने का आग्रह किया है. साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान करने की भी मांग की है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए इस हादसे पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कि नाव के डूबने की खबर अत्यंत दुखदाई है. मृतकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ लाभ मिले. वहीं, राज्य सरकार से आग्रह है कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने की कार्य योजना बनाएं, जिससे भविष्य में ऐसा हादसा न हो.
यह भी पढ़ें:कोटा : चंबल नदी में डूबी नाव, हादसे में 8 की मौत, 15 लोगों को किया गया रेस्क्यू
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोटा के इटावा में चंबल नदी में नाव पलटने की घटना ह्रदय विदारक है. हादसे में 7 लोगों की मौत और कई लोगों के लापता होने की सूचना है. राज्य सरकार से आग्रह भी किया कि पीड़ितों को तत्काल आर्थिक और सामाजिक मदद पहुंचाए. साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना भी की.
यह भी पढ़ें:राज्य सरकार ने तबादलों से हटाई रोक, अब 31 अक्टूबर तक हो सकते हैं तबादले
जबकि प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्विटर के जरिए इस हृदय विदारक घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोटा के चंबल नदी में नाव पलटने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की ह्रदय विदारक घटना करने वाली है. इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे.