जयपुर. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार से बेमौसम हुई बरसात से हताहत किसानों को जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है. सांसद दीया कुमारी ने इस संबंध में सीएम अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.
इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान 15 नवंबर को हुई प्रदेश के कई जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि की ओर आकर्षित किया था. पूनिया ने किसानों को हुए नुकसान की जल्द ही मुआवजे के रूप में भरपाई करने की मांग भी की थी. इसके बाद अब भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस आपदा काल में तुरंत गिरदावरी कराने और संबंधित किसानों को मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई तेज करने की मांग की है.