राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा ने की ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग, सांसद दीया कुमारी ने CM को लिखा पत्र - Rajsamand MP Dia Kumari

राजसमंद सांसद दीया कुमारी और विधायक रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार से ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. इसके लिए दीया कुमारी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.

Diya Kumari wrote a letter to CM Gehlot, Rajasthan BJP News
दीया कुमारी और रामलाल शर्मा

By

Published : Nov 17, 2020, 7:59 PM IST

जयपुर. राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी और विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार से बेमौसम हुई बरसात से हताहत किसानों को जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है. सांसद दीया कुमारी ने इस संबंध में सीएम अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है.

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान 15 नवंबर को हुई प्रदेश के कई जिलों में वर्षा और ओलावृष्टि की ओर आकर्षित किया था. पूनिया ने किसानों को हुए नुकसान की जल्द ही मुआवजे के रूप में भरपाई करने की मांग भी की थी. इसके बाद अब भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस आपदा काल में तुरंत गिरदावरी कराने और संबंधित किसानों को मुआवजा दिए जाने की कार्रवाई तेज करने की मांग की है.

पढ़ें-जयपुर में बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठूरन...माउंट आबू में पारा पहुंचा 4 डिग्री सेल्सियस पर

रामलाल शर्मा ने सरकार से की ये मांग...

वहीं, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और चौमूं से विधायक रामलाल शर्मा ने भी ट्वीट पर किसानों की पीड़ा की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. रामलाल शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. हम प्राकृतिक आपदा की इस कठिन घड़ी में अन्नदाताओं के साथ हैं. उन्होंने गहलोत सरकार से आग्रह किया कि ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी करा कर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details