राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में भाजपा ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री का मांगा इस्तीफा

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है. पूनिया के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के गांधी कहलाना पसंद करते हैं, लेकिन वे संवेदनशील नहीं रहे.

भाजपा मांग रही मुख्यमंत्री का इस्तीफा,  BJP demands resignation of Chief Minister
सतीश पूनिया

By

Published : Jan 2, 2020, 5:33 PM IST

जयपुर. कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में चल रही सियासत के बीच अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री शर्मा से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है. सतीश पूनिया के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के गांधी कहलाना पसंद करते हैं, लेकिन वे संवेदनशील नहीं रहे.

भाजपा ने मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री से मांगा इस्तीफा

उन्होंने इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी संज्ञान लेने को कहा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर हालत नहीं सुधरे तो भाजपा जल्द ही इस मामले में सड़कों पर उतरकर एक बड़ा आंदोलन करेगी.

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि कोटा अस्पताल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और उससे भी ज्यादा अफसोस जनक बात यह है कि अब तक प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री जेके लोन अस्पताल में हालात देखने नहीं गया.

पढ़ें- कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने फिर लिखा सीएम को पत्र

पूनिया ने कहा कि कांग्रेसी नेता भाजपा पर बच्चों की मौत पर सियासत का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन जब भाजपा के नेता कोटा में उस अस्पताल में जाते हैं तो कांग्रेस के ही कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हैं, जबकि होना तो यह चाहिए था कि सरकार इस पूरे मामले में संज्ञान ले और हालात में सुधार करें.

भाजपा विधायकों ने इस अस्पताल में उपकरण हेतु 50 लाख की सहायता दी है. वहींं, स्थानीय सांसद ने भी अस्पताल में ऑक्सीजन लाइन बिछाने के लिए अपने फंड से राशि दी हैं. लेकिन प्रदेश सरकार अब तक अस्पताल की ओर ध्यान नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details