राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case : सीबीआई जांच की मांग कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां

रीट परीक्षा अनियमितता प्रकरण में (REET Paper Leak Case) सियासी उबाल जारी है. इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने जा रहे भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. घटना सिविल लाइंस फाटक से पहले हुई, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को चोटें भी आईं.

Police Lathicharge on Rajasthan BJP Workers
जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

By

Published : Feb 1, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 5:47 PM IST

जयपुर.राजस्थान में रीटपेपर लीक प्रकरणपर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर मुख्यमंत्री आवास के घेराव करने जा रहे भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जयपुर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने कहा कि सीबीआई जांच से ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण (Satish Poonia Alleged Gehlot Government) में कई बड़े नेता शामिल हैं.

दरअसल, मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा ने रीट परीक्षा प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर भाजपा मुख्यालय से पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री आवास के घेराव का ऐलान किया था. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के नेतृत्व में (BJP Demanded CBI Investigation in REET Paper Leak Case) बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से पैदल मार्च भी शुरू किया, लेकिन राज महल चौराहे पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया.

भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, सुनिए किसने क्या कहा...

हालांकि यहां प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और भाजयुमो अध्यक्ष हिमांशु शर्मा तमाम प्रदर्शनकारी बैरिकेट्ड तोड़कर ऊपर से सिविल लाइंस फाटक की ओर बढ़ गए. पुलिस ने सिविल लाइन फाटक से पहले फिर बैरिकेडिंग लगाकर इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन सतीश पूनिया और भाजपा के नेता नहीं माने और यहां भी बैरिकेडिंग को पार कर आगे बढ़ने लगे. ऐसे में पुलिस ने लाठीचार्ज कर (Police Lathicharge on Rajasthan BJP Workers) प्रदर्शनकारियों को यहां से तितर-बितर किया.

पढ़ें :REET paper leak case 2021 : किरोड़ी लाल मीणा ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल और मंत्री सुभाष गर्ग पर उठाए सवाल, 10-10 लाख में प्रश्न बेचने का आरोप

वाटर कैनन का भी किया प्रयोग...
हालांकि, इस प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारी सिविल लाइंस फाटक तक पहुंच गए ऐसे में यहां तैनात पुलिस के जवानों ने वाटर कैनन का प्रयोग कर उन्हें यहां से खदेड़ा. वहीं, लाठीचार्ज में जिन भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट आई, उसके विरोध में कुछ प्रदर्शनकारी यहां धरने पर भी बैठ गए. मामला बढ़ता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर यहां से अन्य स्थान पर छोड़ा. उधर, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार ने विपक्ष के आंदोलन को दबाने के लिए दमनकारी नीति का उपयोग किया और जानबूझकर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया. पुलिस के लाठीचार्ज में भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी सुमित अग्रवाल महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जय श्री गर्ग और जयपुर शहर पदाधिकारी कुलवंत सिंह सहित कई नेता व कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें :Reet Exam 2021 Paper Leak: BJYM ने प्रदेश सरकार के खिलाफ बोला हल्ला, पूर्व मंत्री देवनानी का आरोप दोषियों को बचा रहे गहलोत

पढ़ें :रीट परीक्षा मुद्दे पर हंगामा: कोटा में BJYM पर लाठीचार्ज, अजमेर में ABVP का प्रदर्शन

सीबीआई जांच से ही होगा दूध का दूध और पानी का पानी...
वहीं, प्रदर्शन के दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इस प्रकरण में एसओजी ने भले ही 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन जिन लोगों के तार इस पूरे प्रकरणसे जुड़े हैं उनमें कई बड़े नेता भी शामिल हैं, जिन्हें सरकार ने संरक्षण दे रखा है. पूनिया ने कहा कि ऐसे में सीबीआई की जांच होने के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पाएगा. वहीं, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि जब तक सरकार इस प्रकरण में सीबीआई को जांच नहीं देती तब तक यह विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.

जख्मी कार्यकर्ताओं मिलने पहुंचे पूनिया...
जयपुर में लाठीचार्ज की घटना में घायल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्रॉमा सेंटर में मुलाकात की और उनका हाल जाना.

Last Updated : Feb 1, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details