राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: तेज बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचा भाजपा प्रतिनिधिमंडल - भाजपा प्रतिनिधिमंडल

जयपुर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिली. शनिवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभावित इलाकों के दौरे पर गया और लोगों की समस्याएं जानी. प्रतिनिधिमंडल ने लोगों की समस्याओं से प्रशासन को भी अवगत कराया.

heavy rain in jaipur,  Destruction due to heavy rains in Jaipur,  BJP delegation visited rain affected areas
तेज बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचा भाजपा प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Aug 16, 2020, 3:14 AM IST

जयपुर. शहर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए. तेज बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं जानी. जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को इस बारे में अवगत भी कराया. भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण से भी मुलाकात की.

प्रतिनिधिमंडल ने लोगों की समस्याओं से प्रशासन को भी अवगत कराया

प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण मोहन शर्मा, जितेंद्र श्रीमाली, कुलवंत सिंह, पंकज मीणा और विमल अग्रवाल शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने शहर की स्थितियों से शहर अध्यक्ष को अवगत कराया. शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी से मिला. भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने गणेश कॉलोनी, लाल डूंगरी, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को जाना. इन इलाकों में तेज बारिश के बाद सबसे अधिक तबाही देखने को मिली है. प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण को प्रशासन की लापरवाही से अवगत कराया और तुरंत राहत पहुंचाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया.

कार और टैंपों दब गए मिट्टी में

पढ़ें:जयपुर: भारी बारिश के बाद जनता त्रस्त, अब सड़क जाम की दी चेतावनी

एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत कार्य में तेजी लाई जाए. सुनील कोठारी ने बताया कि शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जबरदस्त नुकसान हुआ है. कई कालोनियों और घरों में पानी भर गया, कुछ जगह ऐसी थी जहां कॉलोनियों के घरों में मिट्टी भर गई. दर्जनों वाहन उस मिट्टी में दब गए. कोठारी ने कहा कि गणेशपुरी और महावीर नगर में हालात बहुत बुरे हैं, लोगों के पास खाने-पीने की भी चीजें नहीं हैं.

कई इलाकों में मकान हो गए धराशाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details