जयपुर. शहर में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए. तेज बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं जानी. जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को इस बारे में अवगत भी कराया. भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण से भी मुलाकात की.
प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण मोहन शर्मा, जितेंद्र श्रीमाली, कुलवंत सिंह, पंकज मीणा और विमल अग्रवाल शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने शहर की स्थितियों से शहर अध्यक्ष को अवगत कराया. शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी से मिला. भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने गणेश कॉलोनी, लाल डूंगरी, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को जाना. इन इलाकों में तेज बारिश के बाद सबसे अधिक तबाही देखने को मिली है. प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण को प्रशासन की लापरवाही से अवगत कराया और तुरंत राहत पहुंचाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया.