राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा उपचुनावः भाजपा का कांग्रेस को वॉकओवर, नहीं उतारेगी प्रत्याशी - bjp decision on rajya sabha by election

प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उपचुनाव में विपक्ष में बैठी भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस प्रत्याशी को आखिरकार वॉकओवर दे ही दिया. मंगलवार को कोई भाजपा विधायकों की बैठक में इस मामले में कोई निर्णय नहीं निकला तो गेंद केंद्र के पाले में डाली गई.

jaipur news, राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव की खबर

By

Published : Aug 13, 2019, 9:57 PM IST

जयपुर. राजधानी में मंगलवार को भाजपा विधायकों की बैठक के बाद राज्यसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर गेंद केंद्रीय नेतृत्व के पाले में डाल दिया गया था. वहीं, पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने यह साफ कर दिया कि इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ना उतारे. मतलब अब चुनाव मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जीत लगभग तय हो गई है.

कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा नहीं उतारेगी उम्मीदवार

आर्टिकल 370 हटाने के लिए दिया जाएगा धन्यवाद प्रस्ताव...
इससे पहले भाजपा मुख्यालय में इस संबंध में बुलाई गई भाचपा के प्रमुख विधायकों की बैठक में पार्टी नए संबंध में उनसे सुझाव भी लिए. इसमें कुछ विधायकों ने संख्या बल कम होने के चलते उपचुनाव ना लड़ने का सुझाव दिया तो कुछ विधायकों ने पार्टी प्रत्याशी या अन्य बाहरी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार कर समर्थन देने की बात कही.

पढ़ें:राजस्थान में दलित अत्याचार को लेकर बीजेपी का गहलोत सरकार पर 'हल्लाबोल', राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ऐसे में तय किया गया कि इस संबंध में पार्टी आलाकमान को अवगत कराकर दिशा-निर्देश लिए जाए. लेकिन पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने मौजूदा हालातों को देखते हुए उपचुनाव ना लड़ने का फैसला सुना दिया. बीजेपी विधायकों की बैठक में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया और इस संबंध में धन्यवाद प्रस्ताव पीएम और गृहमंत्री को भी भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details