जयपुर. राजधानी में मंगलवार को भाजपा विधायकों की बैठक के बाद राज्यसभा उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर गेंद केंद्रीय नेतृत्व के पाले में डाल दिया गया था. वहीं, पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने यह साफ कर दिया कि इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ना उतारे. मतलब अब चुनाव मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जीत लगभग तय हो गई है.
आर्टिकल 370 हटाने के लिए दिया जाएगा धन्यवाद प्रस्ताव...
इससे पहले भाजपा मुख्यालय में इस संबंध में बुलाई गई भाचपा के प्रमुख विधायकों की बैठक में पार्टी नए संबंध में उनसे सुझाव भी लिए. इसमें कुछ विधायकों ने संख्या बल कम होने के चलते उपचुनाव ना लड़ने का सुझाव दिया तो कुछ विधायकों ने पार्टी प्रत्याशी या अन्य बाहरी प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार कर समर्थन देने की बात कही.