राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: वामपंथी किसानों के प्रदर्शन पर भाजपा का पलटवार, कहा- घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं वामपंथी - jaipur latest news

देश में कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलनरत हैं और दूसरी ओर बीजेपी इसे वामपंथी और विपक्षी दलों का प्रायोजित कार्यक्रम बता रही है. जिसके तहत भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कांग्रेस और वामदलों की ओर से कृषि कानून को लेकर किए जा रहे विरोध-प्रदर्शन को केवल दिखावटी करार दिया है.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
वामपंथी किसानों के प्रदर्शन पर भाजपा का पलटवार

By

Published : Dec 4, 2020, 10:55 AM IST

जयपुर.देशभर में केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर सियासी उबाल है और किसान आंदोलनरत हैं तो वहीं भाजपा इसे वामपंथी और विपक्षी दलों का प्रायोजित कार्यक्रम करार दे रही है. गुरुवार को प्रदेश के जिला मुख्यालय पर हुए वामपंथी किसान संगठनों के चक्का जाम को भी भाजपा ने घड़ियाली आंसू बहाना करार दिया है.

वामपंथी किसानों के प्रदर्शन पर भाजपा का पलटवार

भाजपा के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस और वामदलों की ओर से कृषि कानूनों को लेकर किया जा रहा विरोध-प्रदर्शन केवल दिखावटी है. शर्मा के अनुसार आजादी के बाद लगभग 55 साल से अधिक समय कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने देश में शासन किया.

उस दौरान किसानों के हित की बात नहीं की गई और ना ही किसानों के हित में कोई मजबूत कानून बनाया गया. शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में मजबूत कानून बनाया तो कांग्रेस, वामपंथी और अन्य विपक्षी दल इस मामले में किसानों को बरगला रहे हैं. इसके साथ ही शर्मा ने कहा ये लोग नहीं चाहते हैं कि कभी भी किसानों का उद्धार हो और किसान का बेटा आगे बढ़े.

पढ़ें:कृषि कानूनों पर पायलट का बयान, कहा- कोरोना काल में किसान विरोधी कानून लाना दुर्भाग्यपूर्ण

भाजपा प्रवक्ता के अनुसार किसान विरोधी नीति रखने वाले इन लोगों को और राजनीतिक दलों को अब आने वाले समय में किसान ही सबक सिखाएगा, क्योंकि किसान जान चुका है कि केंद्र के कृषि कानून किसानों के हित में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details