जयपुर.प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सियासी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. खास तौर पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के राजस्थान में आगामी दिनों में सक्रिय होने की खबरों के बीच आए मुख्य सचेतक महेश जोशी के बयान पर बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने पलटवार किया है. अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि ओवैसी और कांग्रेस दोनों एक ही सिक्के के पहलू हैं. दोनों की राजनीति तुष्टिकरण और मुस्लिम वोट बैंक पर टिकी है.
अलका गुर्जर ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस अपने वोट बैंक में हिस्सा बटता देख बौखला गई है और सरकारी मुख्य सचेतक भाजपा को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति करने वाली कांग्रेस यह समझ ले कि भारत की जनता जाति, समुदाय से परे जाकर नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से संतुष्ट है.
पढ़ें-Special: ओवैसी के राजस्थान आने की आहट, कांग्रेस नेताओं को सता रहा ये 'डर'...
'जनता सब समझ चुकी है'
गुर्जर ने कहा कि बिहार के चुनाव परिणामों और विभिन्न राज्यों के उप चुनाव के परिणामों ने मोदी सरकार के समय-समय पर उठाए गए कदमों पर जनता ने भी मुहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की ओर से जनता की हो रही है अवहेलना सभी के समझ में आ चुकी है. उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस के दौरान भी राजस्थान सरकार कहां है, सरकार प्रदेश में कहीं नजर नहीं आती है.
जनता को बरगलाने का एपिसोड अब खत्म...
अलका सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार और नेता याद रखें कि तोड़ मरोड़ कर औवैसी को भाजपा से जोड़कर जनता को बरगलाने का एपिसोड अब खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चाहे ओवैसी आए या राहुल गांधी या फिर दोनों भी मिल जाए तो भी मोदी सरकार की जन स्वीकार्यता को झुठला नहीं पाएंगे.
गौरतलब है कि ओवैसी को लेकर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि ओवैसी भाजपा के एजेंट हैं और भाजपा के कहने पर ही चुनाव लड़ते हैं. अगर राजस्थान में ओवैसी आते हैं तो उनको राजस्थान की जनता स्वीकार नहीं करेगी. जोशी ने कहा कि जो पार्टियां देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने का काम करती है, ओवैसी और भाजपा मिलकर ऐसी पार्टियों को कमजोर करने का काम करते हैं. महेश जोशी के इस बयान पर बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री ने पलटवार किया है.