जयपुर. हेरिटेज नगर निगम में गुरुवार को सफाई पर सियासत देखने को मिली. जयपुर हेरिटेज निगम कार्यालय में जहां एक ओर सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हेरिटेज निगम में शहर की गंदगी और कचरे को लेकर नारेबाजी की. इसे लेकर सफाई कर्मचारियों ने आपत्ति भी जताई और बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी देखने को मिली. मुख्य सचेतक महेश जोशी जब धरने में शामिल हुए, उसी समय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.
जयपुर शहर में सफाई कर्मचारी अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं और यह मांगी काफी लंबे समय से लंबित भी पड़ी है. जयपुर शहर के सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को नगर निगम हेरिटेज में एक विशाल धरना दिया. जिसमें जयपुर शहर के सैकड़ों सफाई कर्मचारी शामिल हुए. इसमें महिला सफाई कर्मचारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रही.
महेश जोशी के आश्वासन के बाद धरना खत्म
सफाई कर्मचारी यूनियन के संरक्षक व मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) भी सफाई कर्मचारियों के धरने में पहुंचे. जहां उन्होंने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया. महेश जोशी के धरने में पहुंचने के बाद सफाई कर्मचारियों की मांगों पर सहमति भी बन गई. इसके बाद उन्होंने उत्तर धरना भी समाप्त कर दिया.
यह भी पढ़ें.राजस्थान हाई कोर्ट ने जेडीए की कार्रवाई पर लगाई रोक
महेश जोशी ने कहा कि सहमति के बाद सफाई कर्मचारियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है और निगम प्रशासन जल्द ही आश्वासन के अनुरूप सफाई कर्मचारियों की मांगे मान लेगा. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी अपने मूल पद पर काम नहीं कर रहे थे और एक बड़ी समस्या थी लेकिन इसके लिए निगम और डीएलबी ने आदेश निकाल दिया है. अब सफाई कर्मचारी अपने मूल पद पर ही काम करेगा. जोशी ने कहा कि इस का भी प्रावधान किया जाएगा कि निगम के सर्वश्रेष्ठ सफाई कर्मचारी को सम्मानित किया जाए. इसके लिए निगम प्रयास करेगा. जिससे अन्य कर्मचारियों को इससे प्रेरणा मिले.
निगम की समितियों को लेकर महेश जोशी ने कहा कि कई बार राजनीति में ऐसे काम आ जाते हैं, जब प्राथमिकताएं बदल जाती है. नगर निगम की समितियों का जल्द ही निर्णय लेकर घोषणा की जाएगी.