जयपुर. भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने लोगों की मदद की अपील की थी. जिसके बाद वार्ड नं-125 के पार्षद रामप्रसाद शर्मा ने अपनी टीम के साथ मिलकर होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे जरूरतमंद संक्रमित मरीजों को घर पर ही निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है.
बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की किल्लत के कारण घर पर इलाज ले रहे मरीजों के परिजनों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सिलेण्डर भरवाने के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है. ऐसे में कई बार ऑक्सीजन मिलने में देरी के कारण अनेक मरीजों की मौत भी हो रही है. मरीजों की परेशानी को देखते हुए सराफ ने पहल करते हुए सरकार से मांग की थी कि होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे जरूरतमंद लोंगों को घर पर ही ऑक्सीजन सिलेण्डर पहुंचाने की व्यवस्था की जाए.