राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: वैक्सीनेशन में भेदभाव की बात को लेकर भाजपा पार्षद ने किया हंगामा

जयपुर के आदर्श नगर इलाके में वैक्सीनेशन में भेदभाव की बात को लेकर भाजपा पार्षद ने हंगामा कर दिया. हंगामा होने पर आदर्श नगर थाना पुलिस पार्षद को थाने लेकर पहुंची. इसके साथ ही पार्षद के थाने पहुंचते ही भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंच गए.

jaipur latest news  rajasthan latest news
http://वैक्सीनेशन में भेदभाव की बात को लेकर भाजपा पार्षद ने किया हंगामा:6060/finalout2/rajasthan-nle/thumbnail/25-May-2021/11897453_thumbnail_3x2_jaiaiapitr.png

By

Published : May 25, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर इलाके में वैक्सीनेशन में भेदभाव की बात को लेकर भाजपा पार्षद ने हंगामा कर दिया. जनउपयोगी भवन में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप पर पहुंचकर भाजपा पार्षद सुनील दत्ता ने चहेतों को वेक्सीन लगवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. जहां हंगामा होने पर आदर्श नगर थाना पुलिस पार्षद को थाने लेकर पहुंची. इसपर पार्षद के थाने पहुंचते ही भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंच गए. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, दी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत कई लोग थाने पर पहुंच गए. इसके बाद मामला गरमा गया.

वैक्सीनेशन में भेदभाव की बात को लेकर भाजपा पार्षद ने किया हंगामा

वहीं, पुलिस ने समझाइश कर के पार्षद को छोड़ दिया. बीजेपी की ओर से वैक्सीन को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया गया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि विधायक के अनुसार वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि केंद्र सरकार ने वैक्सीन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके साथ ही आदर्श नगर के वार्ड 90 पार्षद सुनील दत्ता ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है. कांग्रेस नेताओं की ओर से दी जा रही लिस्ट के अनुसार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. कांग्रेस के लोग वैक्सीनेशन में भेदभाव कर रहे हैं.

पढ़ें:प्रदेश मौसम : नौतपा के पहले दिन तपा राजस्थान...यास तूफान का नहीं होगा कोई असर

दी बार एसोसिएशन जयपुर के महासचिव सतीश शर्मा ने बताया कि ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है. केंद्रीय सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रावधान किया है कि जो पहले आएगा, उसको वैक्सीनेशन की सुविधा प्राप्त होगी. लेकिन यहां पर बिल्कुल नियम विरुद्ध विधायक की ओर से दी गई लिस्ट के अनुसार वेक्सीन लगवाई जा रही थी. इस बात का विरोध करने पर पार्षद सुनील दत्ता को पुलिस ने थाने पर लाकर बैठा लिया. इसके बाद दी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, एडवोकेट और भाजपा के नेता थाने पर एकत्रित हुए.

वहीं, पुलिस की ओर से पार्षद को थाने पर बैठाने की बात का विरोध किया गया. थाना अधिकारी से पूछा गया कि पार्षद को बिना रिपोर्ट के ही थाने पर क्यों बैठा लिया गया और वैक्सीनेशन में अनियमितताएं क्यों हो रही है, तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठाकर कांग्रेस के लोग अपने कार्यकर्ताओं को वैक्सीन लगवा रहे हैं. जबकि सभी आमजन को समान अवसर मिलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details