जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर इलाके में वैक्सीनेशन में भेदभाव की बात को लेकर भाजपा पार्षद ने हंगामा कर दिया. जनउपयोगी भवन में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप पर पहुंचकर भाजपा पार्षद सुनील दत्ता ने चहेतों को वेक्सीन लगवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. जहां हंगामा होने पर आदर्श नगर थाना पुलिस पार्षद को थाने लेकर पहुंची. इसपर पार्षद के थाने पहुंचते ही भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंच गए. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, दी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत कई लोग थाने पर पहुंच गए. इसके बाद मामला गरमा गया.
वहीं, पुलिस ने समझाइश कर के पार्षद को छोड़ दिया. बीजेपी की ओर से वैक्सीन को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया गया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि विधायक के अनुसार वैक्सीन लगाई जा रही है, जबकि केंद्र सरकार ने वैक्सीन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके साथ ही आदर्श नगर के वार्ड 90 पार्षद सुनील दत्ता ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है. कांग्रेस नेताओं की ओर से दी जा रही लिस्ट के अनुसार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. कांग्रेस के लोग वैक्सीनेशन में भेदभाव कर रहे हैं.