जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर होने वाली चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. इन चुनाव में नामांकन की अंतिम तारीख 31 मई है. 30 मई को प्रदेश भाजपा ने जयपुर और उसके आसपास के पार्टी से जुड़े विधायकों को जयपुर में बुलाया (BJP convened meeting MLAs on May 30) है. इन्हीं विधायकों में से राज्यसभा प्रत्याशी के लिए प्रस्तावक तय किए जाएंगे.
विधायकों की यह बैठक सोमवार सुबह 10 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई है. जिनमें जयपुर के साथ ही आसपास के जिलों के पार्टी से जुड़े विधायक और कुछ प्रमुख विधायकों को बुलाया गया है. इसके अलावा प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप से जुड़े प्रमुख नेता भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व की ओर से जो भी नाम राज्यसभा प्रत्याशी के लिए तय होगा उसके लिए इन्ही विधायकों में से प्रस्तावक तय होंगे. पार्टी सोमवार को ही प्रत्याशी के फार्म भरकर तैयार करने और प्रस्तवकों के हस्ताक्षर आदि की प्रक्रिया पूरी करवा लेगी और मंगलवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा.
पढ़े:Kataria on Rajasthan Rajyasabha Election: 'भाजपा 2 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, विधायकों की होगी बाड़ेबंदी'
विधायक दल की बैठक नहीं, आसपास के विधायकों को ही बुलाया:नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक ना बुलाकर जयपुर और उसके आसपास के पार्टी से जुड़े विधायकों को बुलाया गया है. ताकि संभावित प्रत्याशी के फॉर्म भरने से जुड़ी प्रक्रिया और उसमें शामिल किए जाने वाले प्रस्तावकों के नाम तय कर लिए जाएं. राज्यसभा के प्रत्याशी के लिए कम से कम 10 विधायक उसके प्रस्तावक होना चाहिए और एक प्रत्याशी एक अतिरिक्त फॉर्म भी भरता है. ऐसे में बीजेपी को 20 विधायक कम से कम चाहिए. यही कारण है कि पार्टी ने करीब 30 विधायकों को जयपुर में बुलाया है.
सोशल मीडिया पर घनश्याम का नाम की रही चर्चा लेकिन तिवाड़ी ने बताई अफवाह: शनिवार देर शाम भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के नाम पर भी सोशल मीडिया में कई तरह की पोस्ट देखने को मिली. हालांकि घनश्याम तिवाड़ी ने मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही अपने नाम की चर्चाओं को महज अफवाह बताया. उन्होंने कहा मैंने न तो कोई फार्म भरा है और न ही अब तक पार्टी की तरफ से मुझे कोई निर्देश मिले है.