जयपुर.सरकार से नाराजगी के चलते बागी तेवर दिखा चुके सचिन पायलट को लेकर फिर से राजस्थान की सियासत में पारा चढ़ा हुआ है. दिल्ली में जतिन प्रसाद से पहले अनिल बरूनी के ट्वीट पर अफवाह भी उड़ी कि सचिन पायलट भाजपा में जा सकते हैं. पायलट बीते दिनों कई मौकों पर फिर से नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. यही वजह है कि भाजपा जहां पायलट की इस नाराजगी को हथियार बनाकर कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूकती, वहीं कांग्रेस नेताओं को भी इसके जवाब में कोई ना कोई स्टेटमेंट देना पड़ता है.
पढ़ेंःराजेंद्र राठौड़ को सचिन पायलट का जवाब, कहा- व्यर्थ की बयानबाजी छोड़ अपनी अंतर्कलह को संभालिए
एक बार फिर जब सचिन पायलट की नाराजगी की खबरें सामने आईं तो लगे हाथ भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि आखिर मन का दर्द होठों पर आ ही गया. ये चिंगारी कब बारूद नबकर फूटेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. इस ट्वीट पर सचिन पायलट ने भी जवाब दिया.
राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट पायलट ने अपने जवाब में ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं को व्यर्थ बयानबाजी की बजाय अपनी स्थिति पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. आपसी फूट और अंतर्कलह इतनी हावी है कि राज्य में भाजपा विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही. इनकी नाकाम नीतियों से देश में उपजे संकट में जनता को अकेला छोड़ने वालों को जनता करारा जवाब देगी. पायलट के इस जवाब पर के कई घंटों के बाद फिर राजेन्द्र राठौड़ ने एक ट्वीट किया है.
पढ़ेंःसचिन के भाजपा ज्वाइन करने की मात्र अफवाह, जयपुर आवास पर मौजूद हैं पायलट
राजेन्द्र राठौड़ ने अपने ट्वीट में कहा है कि सचिन पायलट के दर्द को मैंने अपनी बात पर बयां किया था लेकिन अब दर्द को मन में छुपा कर ऊपरी मन से सचिन पायलट कहते हैं, कुछ और बात है. राठौड़ ने कहा कि मैं समझता हूं कि आने वाला समय ही बताएगा कि आग लगी है तो धुआं कितनी दूर तक जाएगा. ताजा ट्वीट में राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि मेहनत सिर चढ़कर बोलती है, हालांकि समय लग सकता है. सचिन पायलट जी की मेहनत के परिणामस्वरूप ही आज की सरकार का वजूद है. आज कांग्रेस के आला नेता AICC महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह बोले हैं.
सचिन पायलट का जवाबी ट्वीट इस बीच प्रदेश के परिवहन मंत्री ने भी पायलट की नाराजगी को लेकर बन रहे माहौल पर कहा है कि यह हमारा पारिवारिक मामला है. राजस्थान सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. राजनीतिक पार्टियों में इस तरीके की बातें चलती रहती हैं लेकिन सरकार को कोई दिक्कत नहीं है.