जयपुर.केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ देशभर में चल रहे आंदोलन के तहत 12 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से टोल बंदी आंदोलन के ऐलान पर सियासत गर्म है. भाजपा नेताओं का कहना है राजस्थान में संयुक्त किसान मोर्चा का कोई अस्तित्व नहीं है. वहीं, टोल बंदी के आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन रहेगा या नहीं, इसका फैसला पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा करेंगे.
दरअसल, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने भले ही टोल बंदी को लेकर 12 फरवरी को मुहिम चलाने की बात कही है, लेकिन राजस्थान में संयुक्त किसान मोर्चा का कोई अस्तित्व नहीं. एकाद संगठन ही इससे जुड़े हैं, ऐसे में राजस्थान में टोल बंदी आदि का कोई फर्क नहीं पड़ना. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया किसानों के आंदोलन के पीछे भी कांग्रेस का हाथ बताते हैं. उन्होंने कहा कि देशभर में कहीं पर भी किसान केंद्र कृषि कानून के खिलाफ नहीं है. बस एक दो राज्यों में ही तथाकथित रूप से लोग आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इसके पीछे आंदोलन भड़काने का काम कर रही है.