राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP Leaders Target Gehlot: सतीश पूनिया के काफिले पर हमले की भाजपा ने की निंदा...सीएम गहलोत से मांगा इस्तीफा - Jaiupur latest news

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की गाड़ी पर पथराव और काले झंडे दिखाने के मामले की भाजपा नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है. नेताओं ने कहा कि गृहमंत्री के तौर पर गहलोत को इस घटना पर तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

BJP Leaders Target Gehlot
BJP Leaders Target Gehlot

By

Published : Feb 6, 2022, 8:22 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 10:50 PM IST

जयपुर.भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सरकारी आवास के बाहरी दीवार पर नाथी का बाड़ा लिखकर कालिख पोती थी. इसे लेकर कांग्रेसियों में खासी नाराजगी थी. अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की कार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पथराव कर हुए पूनिया को काले झंडे दिखाए. घटना पूनिया के कोटा दौरे से लौटते वक्त बूंदी में हुई. इस घटना पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर, गुलाबचंद कटारिया और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा आदि नेताओं ने गहलोत सरकार और कांग्रेस के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

गृहमंत्री के रूप में गहलोत फेल, दें इस्तीफा: अलका गुर्जर
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने एक बयान जारी कर इस घटनाक्रम की निंदा की. यह भी कहा कि राजनीति में इस तरह की घटनाएं बिल्कुल ठीक नहीं हैं. अलका गुर्जर ने इस घटनाक्रम के लिए बतौर गृहमंत्री अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की है. यह भी कहा कि जब शासन कमजोर होता है तो प्रशासन स्वत: कमजोर हो जाता है और राजस्थान में यही हो रहा है. गुर्जर के अनुसार राजनीतिक दल के नेताओं में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस प्रकार की घटनाएं किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है.

पढ़ें.Attack on Poonia Kota Visit: कोटा दौरे पर आए सतीश पूनिया का कांग्रेसियों ने रोका काफिला, काले झंडे दिखाएं...गाड़ी पर पथराव भी

सड़क से लेकर सदन तक करेंगे विरोध -रामलाल शर्मा
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उनकी गाड़ी पर कांग्रेस शासन में इस तरह खुलेआम हिंसक हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं और सड़क से लेकर विधानसभा तक प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अभी से पता चल गया है कि 2023 में उनका सूपड़ा साफ होने वाला है. किसान, युवा और महिलाएं कांग्रेस को हमेशा के लिए सत्ता से उखाड़ फेंकने को तैयार हैं. शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटना उचित नहीं मानी जा सकती. प्रदेश सरकार को इसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं भाजपा राजस्थान के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से भी इस घटना की निंदा की गई है. ट्वीट के जरिए लिखा गया कि रीट परीक्षा अनियमितता मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चौतरफा घिरी कांग्रेस और प्रदेश सरकार की बौखलाहट इस घटनाक्रम में साफ तौर पर दिखती है. ट्वीट में लिखा गया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी पर पथराव की घटना प्रदेश की सरकार की नीति और नीयत का परिचय दे रही है.

पढ़ें.सतीश पूनिया का आपत्तिजनक बयान: कांग्रेस करती है बीजेपी की नकल, बराबरी करने में 7 जन्म लगेंगे...अभी जूते के बराबर भी नहीं

बताया जा रहा है कि डॉक्टर सतीश पूनिया ने अपने कोटा प्रवास के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस के खिलाफ जमकर तंज कसा था. इस दौरान कांग्रेस पार्टी की तुलना जूते से करने के बयान से बौखलाए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जाहिर करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी पर पथराव किया और काले झंडे भी दिखाए.

कटारिया और राठौड़ ने भी की निंदा
प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की कार पर हुए पथराव और काले झंडे दिखाने की घटना की निंदा की है. कटारिया ने इस मामले में डीजीपी से फोन पर बात कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. जबकि राजेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाओं का कोई स्थान नहीं होना चाहिए.

जयपुर में भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कार पर हुए पथराव की घटना के विरोध में जयपुर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कई वार्डों में विरोध प्रदर्शन किया. भाजयुमो जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन के जरिए गहलोत सरकार के कार्यकाल में लचर कानून व्यवस्था का विरोध किया गया है. मामले में मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की गई है.

Last Updated : Feb 6, 2022, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details