जयपुर. प्रदेश के पैराटीचर्स पर लाठीचार्ज के बाद गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लाठीचार्ज की निंदा की है. पूनिया ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान का नौजवान अपने शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब लेगा. वहीं राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में जंगलराज के 3 साल पूरे हो चुके हैं.
पूनिया ने पैराटीचर्स पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए (Satish Poonia on lathicharge on para teachers) ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने 2018 में अपने घोषणापत्र में पैराटीचर्स की सभी मांगें पूरी करने का वादा किया था. अब वे अपना हक मांग रहे हैं तो लाठीचार्ज करवा दिया. यह राज्य सरकार का युवा और किसान विरोधी चेहरा है. 2023 में राजस्थान का नौजवान अपने शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब लेंगे.
राजस्थान में जंगलराज के 3 साल पूरे हुए-राठौड़
राठौड़ ने ट्वीट कर कहा (Rajendra Rathore on lathicharge on para teachers) कि राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर ढ़ाई महीने से ज्यादा समय से नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मदरसा पैराटीचर्स पर लाठीचार्ज की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. तानाशाही गहलोत सरकार लाठी के दम पर आंदोलन को कुचलना चाहती है.