जयपुर. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही विधायकों के समर्थन के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति तेज कर दी है. आलम ये है कि अब सरकार ने निर्दलीय विधायकों पर पुलिस निगरानी रख रही है. इस पहरे पर ही भाजपा ने गहलोत सरकार पर तंज कसा (BJP on Suresh Tak) है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा है कि अब कांग्रेस सत्ता की ताकत का दुरुपयोग कर निर्दलीय विधायकों का समर्थन जुटाना चाह रही है.
शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाती है लेकिन राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading For RS 2022) और एलीफैंट ट्रेडिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत माहिर हैं. शर्मा ने कहा (Ramlal Sharma On Suresh Tak) कि जिस तरह कांग्रेस सत्ता के बल पर निर्दलीय विधायकों से पहले प्रलोभन और नहीं मानने पर विभिन्न प्रकार के दबावों के चलते समर्थन लेना चाहती है वो लोकतंत्र में सही नहीं है. शर्मा ने निर्दलीय विधायकों पर पुलिस की निगरानी की घटना को भी निंदनीय बताया.