जयपुर.प्रदेश के 3 शहरों के 6 नगर निगमों में नामांकन वापसी के अंतिम दिन भी दोनों ही पार्टियां बागियों को मनाने में जुटी हुई है. प्रदेश भाजपा की ओर से इस बात का दावा किया गया है कि 90 फीसदी से ज्यादा बागियों को मनाने का काम पूरा हो गया है और अब बाकी बचे बागियों को मान मनोव्वल अंतिम दौर में चल रहा है.
विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि भाजपा के बाकी बचे हुए बागी भी समय से पहले अपना नामांकन उठा लेंगे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा का कार्यकर्ता हो या फिर बागी दोनों का मिशन कांग्रेस को हराना है. इसलिए गुरुवार से भाजपा छह नगर निगमों पर अपना बहुमत कायम करेगी. वासुदेव देवनानी ने इस दौरान यह भी बताया है कि प्रदेश के 3 शहरों के 6 नवगठित नगर निगमों में भाजपा के करीब 145 बागी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.