जयपुर. प्रदेश में खींवसर और मंडावा विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान कुछ बूथों पर फर्जी मतदान होने की शिकायतें सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार मंडावा क्षेत्र में 6 मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान की शिकायतें जयपुर स्थित भाजपा कंट्रोल रूम को मिली है.
वहीं, प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संचालित इस कंट्रोल रूम में मंडावा के हमीर का बास, अलसीसर, पीपलसर में फर्जी मतदान की शिकायतें मिली तो वहीं इसी क्षेत्र में आने वाले जावासर और बिसाऊ के बूथ संख्या 6,7,8 में भी भाजपा ने फर्जी मतदान की शिकायतें दर्ज कराई है.
पार्टी मुख्यालय में संचालित कंट्रोल रूम के पास सोमवार सुबह मतदान शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद यह शिकायत मिली कि कुछ बूथों पर फर्जी मतदान किया जा रहा है. ऐसे में तत्काल कारवाई करते हुए पार्टी की ओर से मुख्य चुनाव अधिकारी को यह शिकायत दर्ज कराई गई और मांग की गई कि फर्जी मतदान रोका जाए.