राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंडावा उपचुनावः भाजपा ने फर्जी मतदान का किया दावा, मुख्य चुनाव अधिकारी से की शिकायत - jaipur news

राजधानी में सामवार को खींवसर और मंडावा विधानसभा उपचुनाव के दौरान कुछ बूथों पर फर्जी मतदान का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार सुबह मतदान शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद यह शिकायत मिली की कुछ बूथों पर फर्जी मतदान किया जा रहा है. ऐसे में बीजेपी कंट्रोल रूम ने इस शिकायत को चुनाव अधिकारी तक पहुंचाया.

BJP claims in Mandawa by-election, मंडावा उपचुनाव में भाजपा का दावा

By

Published : Oct 21, 2019, 4:44 PM IST

जयपुर. प्रदेश में खींवसर और मंडावा विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान कुछ बूथों पर फर्जी मतदान होने की शिकायतें सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार मंडावा क्षेत्र में 6 मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान की शिकायतें जयपुर स्थित भाजपा कंट्रोल रूम को मिली है.

मंडावा उपचुनाव में भाजपा का दावा

वहीं, प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संचालित इस कंट्रोल रूम में मंडावा के हमीर का बास, अलसीसर, पीपलसर में फर्जी मतदान की शिकायतें मिली तो वहीं इसी क्षेत्र में आने वाले जावासर और बिसाऊ के बूथ संख्या 6,7,8 में भी भाजपा ने फर्जी मतदान की शिकायतें दर्ज कराई है.

पार्टी मुख्यालय में संचालित कंट्रोल रूम के पास सोमवार सुबह मतदान शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद यह शिकायत मिली कि कुछ बूथों पर फर्जी मतदान किया जा रहा है. ऐसे में तत्काल कारवाई करते हुए पार्टी की ओर से मुख्य चुनाव अधिकारी को यह शिकायत दर्ज कराई गई और मांग की गई कि फर्जी मतदान रोका जाए.

बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने मंडावा के 25 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर पहले ही फर्जी मतदान होने की संभावना निर्वाचन आयोग के समक्ष जाहिर की थी और इस सिलसिले में मतदान से पहले ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र के जरिए आगहा किया था कि वह इन बूथों पर विशेष निगरानी में मतदान करवाएं, जिससे फर्जी मतदान को रोका जा सके.

पढ़े: उपचुनाव- 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी

ऐसे में इन्हीं केंद्रों में सोमवार को मतदान के दौरान फिर से फर्जी मतदान की शिकायतें सामने आई हैं. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संचालित कंट्रोल रूम में भाजपा के वरिष्ठ नेता नाहर सिंह माहेश्वरी, राजेंद्र सिंह खाचरियावास और एच खान को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details