राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी सिविल लाइंस मंडल हर दिन 2 हजार भोजन और राशन रिट कर रहा वितरित, जरूरतमंदों को राहत देने का प्रयास - BJP Civil Lines Board

जयपुर में भाजपा सिविल लाइंस मंडल की ओर से क्षेत्र में प्रतिदिन दो हजार खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी के अनुसार सिविल लाइंस क्षेत्र में आम कार्यकर्ता और पार्टी से जुड़े भाषाओं की मदद से सेवा कार्य चल रहा है. जिससे कि प्रतिदिन अलग-अलग वार्डो में खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए जाते हैं.

राजस्थान में कोरोना वायरस, जयपुर सिविल लाइंस मंडल, कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, जयपुर में खाद्य सामग्री वितरित, jaipur news, rajasthan news
जरूरतमंदों को राहत देने का प्रयास

By

Published : Apr 24, 2020, 9:39 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच प्रदेश में सरकारी स्तर पर राशन सामग्री वितरण को लेकर सियासी बवाल मचा है और भाजपा कांग्रेस की ओर से लगातार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी चल रही है. लेकिन इस बीच भाजपा की ओर से चल रही सेवा कार्यों के तहत नेता और कार्यकर्ताओं की क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों और गरीबों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा सिविल लाइंस मंडल की ओर से क्षेत्र में प्रतिदिन दो हजार खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.

बीजेपी सिविल लाइंस मंडल के अध्यक्ष निर्मल राजपुरोहित के अनुसार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी की प्रेरणा से सिविल लाइन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता आपसी सहयोग से यह काम कर रहे हैं. राजपुरोहित के अनुसार तमाम पैकेट उन इलाके और लोगों तक पहुंचाएं जा रहे हैं. जहां सरकारी स्तर पर राशन के वितरण में कोताही बरती जा रही है.

पढ़ेंःप्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी

वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी के अनुसार सिविल लाइंस क्षेत्र में आम कार्यकर्ता और पार्टी से जुड़े भाषाओं की मदद से सेवा कार्य चल रहा है. जिससे कि प्रतिदिन अलग-अलग वार्डो में खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए जाते हैं. वहीं हाल ही में 47, 48 और 51 वार्ड में 500 खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।

साथ ही चतुर्वेदी ने बताया कि 25 मार्च से नियमित रूप से 2 हजार खाने के पैकेट और राशन सामग्री से जुड़े पैकेट वितरीत कराए जा रहे है ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब और जरूरतमंद लोगों को आपदा की इस घड़ी में राहत दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details