जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच प्रदेश में सरकारी स्तर पर राशन सामग्री वितरण को लेकर सियासी बवाल मचा है और भाजपा कांग्रेस की ओर से लगातार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी चल रही है. लेकिन इस बीच भाजपा की ओर से चल रही सेवा कार्यों के तहत नेता और कार्यकर्ताओं की क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों और गरीबों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा सिविल लाइंस मंडल की ओर से क्षेत्र में प्रतिदिन दो हजार खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.
बीजेपी सिविल लाइंस मंडल के अध्यक्ष निर्मल राजपुरोहित के अनुसार पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी की प्रेरणा से सिविल लाइन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ता आपसी सहयोग से यह काम कर रहे हैं. राजपुरोहित के अनुसार तमाम पैकेट उन इलाके और लोगों तक पहुंचाएं जा रहे हैं. जहां सरकारी स्तर पर राशन के वितरण में कोताही बरती जा रही है.