जयपुर. नगर निगम चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था.जयपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अपने घोषित प्रत्याशियों में से करीब 10 प्रत्याशियों के सिंबल अंतिम समय में रोककर प्रत्याशी बदल दिए. यह सब तब हुआ जब यह प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करने नामांकन केंद्र पहुंच गए थे. लेकिन भाजपा की ओर से इन्हें सिंबल नहीं दिया और पार्टी की ओर से सूचना दी गई कि उनकी जगह दूसरा प्रत्याशी तय कर लिया गया है. भाजपा ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज के तीन और नगर निगम ग्रेटर के 7 प्रत्याशियों को अंतिम समय में बदला है.
आखिरी वक्त में कटे 10 भाजपा प्रत्याशियों के टिकट पढ़ें:नगर निगम चुनाव 2020: भाजपा में टिकट को लेकर तकरार, कोटा में रातों-रात बदले प्रत्याशी
जिन प्रत्याशियों में बदलाव किया गया उनमें जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड नंबर 25, 70 और 74 के प्रत्याशी शामिल हैं. इनमें वार्ड नंबर 74 की प्रत्याशी मुन्नी देवी तो सिंबल ना मिलने की जानकारी के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी आ पहुंची. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने समझाते हुए टिकट काटने का कारण बता दिया. इसी तरह नगर निगम ग्रेटर में 7 घोषित प्रत्याशियों को अंतिम समय में बदला गया. इनमें वार्ड नंबर 14 से बनवारी की जगह सुरेश को प्रत्याशी बनाया गया.
अंतिम समय में किसका टिकट कटा, किसे मिला
बताया जा रहा है पूर्व घोषित प्रत्याशी बनवारी की चार संतानें हैं. वहीं, वार्ड नंबर 30 से प्रत्याशी राजेंद्र को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते बदला गया और यहां से मनसुख को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया. इसी तरह वार्ड 31 में प्रभु दयाल के स्थान पर उनके पुत्र राजेश को टिकट दिया गया है. वार्ड 42 में भाजपा ने अपने घोषित प्रत्याशी मातादीन की जगह वीरेंद्र को प्रत्याशी बनाया. वार्ड 56 से पूर्व घोषित प्रत्याशी प्रभु बैरवा को बदलकर जितेंद्र को टिकट दिया गया. प्रभु बैरवा को सिंबल नहीं देने के पीछे वजह दो से अधिक संतान होना बताया जा रहा है. वार्ड 111 से पूर्व घोषित प्रत्याशी लक्ष्मी वर्मा की जगह सुगना को प्रत्याशी बनाया गया है. वार्ड 147 में भी अंतिम समय में प्रत्याशी नरेंद्र का सिंबल रोककर हेमराज खींची को टिकट दिया गया.
पार्टी ने टिकट काटा क्योंकि पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता का प्रेशर था
टिकट कटने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुन्नी देवी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें पहले तो प्रत्याशी बनाया लेकिन अंतिम समय में सिंबल देने से इनकार कर दिया. मुन्नी देवी के अनुसार पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता के दबाव में पार्टी ने यह डिसीजन लिया है. मुन्नी देवी ने बताया कि पिछले 35 साल से वह भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं और पूरी निष्ठा से पार्टी से जुड़कर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा उनके स्थान पर वार्ड नंबर 74 में कुसुम यादव को टिकट दिया गया है लेकिन वे यदि जिताऊ थी तो पहले उन्हें प्रत्याशी क्यों नहीं बनाया गया. मुन्नी देवी के अनुसार वे पार्टी की खिलाफत नहीं करेंगी लेकिन उनके समर्थक नाराज है तो थोड़ा नुकसान तो होगा ही.